रायपुर: छत्तीसगढ़ में मरवाही की हाई प्रोफाइल सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है और इस जीत के बाद प्रदेश कांग्रेस में खुशी की लहर है. मरवाही चुनाव के प्रभारी रहे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी है. उन्होंने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के विकास कार्यों पर मुहर है. राज्य सरकार की ओर से की जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों और विश्वास पर मरवाही की जनता ने मुहर लगाई है.
कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही उपचुनाव में जीत के बाद कहा कि मरवाही जोगी परिवार की परंपरागत सीट नहीं है बल्कि यह सीट कांग्रेस की है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद दिवंगत अजीत जोगी कांग्रेस से ही लगातार चुनाव लड़ते रहे हैं. मरवाही की जनता अभी भी कांग्रेस के साथ है. यही वजह है कि इस चुनाव में मरवाही की जनता ने कांग्रेस पर भरपूर भरोसा जताया है. इसलिए मरवाही में कांग्रेस को 38 हजार वोटों से जीत मिली है.
पढ़ें- जोगी का नहीं कांग्रेस का गढ़ है मरवाही, अब होगा विकास:रविन्द्र चौबे
नई तहसीलों की घोषणा
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बुधवार को नई तहसीलों की सौगात को लेकर भी कहा कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए नई तहसील की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में 23 नई तहसीलें अब अस्तित्व में आ गई है. राजस्व विभाग ने 15 जिलों में 23 नई तहसीलों के गठन को अंतिम रूप दिया था. जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औपचारिक शुभारंभ कर दिया है. राजस्व विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक 146 तहसील थी और 23 नई तहसीलें गठन के बाद 169 तहसीलें हो गई हैं. नई तहसीलों के साथ अब आम लोगों को राजस्व से संबंधित तमाम समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें अपनी तमाम समस्याओं का निराकरण तहसीलों में ही हो जाएगा.