ETV Bharat / state

रायपुर: आज से गोल बाजार की हर दुकान की नापजोख, रजिस्ट्री जनवरी के आखिरी तक - गोलबाजार का ड्रोन से वीडियो सर्वे

रायपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी की तरफ से शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है. गोलबाजार के हर दुकान की नापजोख की जा रही है. इसके बाद किराए पर चला रहे कई दुकान संचालकों को मालिकाना हक मिल जाएगा.

every shop of golbazar measurement FROM TODAY IN RAIPUR
आज से गोल बाजार की हर दुकान की नापजोख
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:06 PM IST

रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग की टीम द्वारा शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार का सर्वे का काम आज से शुरू कर दिया हैं. महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व विभाग की टीमों ने हर दुकान की लम्बाई एवं चौड़ाई की नाप और वर्तमान में काबिज दुकानदारों का सर्वे का काम शुरू कर दिया हैं.

every shop of golbazar measurement FROM TODAY IN RAIPUR
आज से गोल बाजार की हर दुकान की नापजोख

ड्रोन से गोलबाजार का वीडिय सर्वे

इससे पहले रविवार को ड्रोन से पूरे गोलबाजार का वीडियो सर्वे किया गया. सर्वे से ये पता चलेगा कि बाजार में दुकानदारों के कब्जे कितने हैं, कहां-कहां और किस गली में सड़कें नजर आ रही हैं, किस गली में कारोबारियों ने सड़क तक छज्जे निकाल लिए हैं या फिर दुकान खुलने के बाद कितना हिस्सा कब्जा हो रहा है.

निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे के दौरान नगर निगम राजस्व विभाग की टीमों द्वारा स्थल पर दुकानदारों से दुकान से सम्बंधित दस्तावेज भी लिये जायेंगे, जिन व्यापारियों के पास दस्तावेज दुकान पर उपलब्ध होंगे, उनसे दस्तावेज तुरंत लिए जाएंगे.

पढ़ें: प्रदेश को पहला गोधन एम्पोरियम सौंपेंगे सीएम बघेल, पढ़िए यहां क्या-क्या मिलेगा

ऐतिहासिक गोलबाजार होगा व्यवस्थित

नगर निगम स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है. लंबे समय से किराएदार को मालिकाना हक देने की कवायद की जा रही है. औपचारिकता पूरी करने के बाद जनवरी के आखिरी तक गोलबाजार के व्यापारियों की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी. गोलबाजार में करीब 1 हजार व्यापारी हैं, जिन्हें पहली बार दुकान का मालिकाना हक मिलेगा.

कई दुकानदारों को मिल सकेगा मालिकाना हक

वर्तमान नगर निगम के रिकॉर्ड में गोल बाजार में 968 दुकानें है. राजस्व विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है. इसे बंद बाजार, खुले बाजार में बाजार कैसा दिखता है उसका निरीक्षण होगा. इसके साथ ही दुकानदारों के दस्तावेज भी देखे जाएंगे की दुकान कितनी आवंटित की गई थी और दुकानें कितनी बढ़ गई है. इन सभी पहलुओं पर नापजोख के बाद सारी कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग की टीम द्वारा शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार का सर्वे का काम आज से शुरू कर दिया हैं. महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व विभाग की टीमों ने हर दुकान की लम्बाई एवं चौड़ाई की नाप और वर्तमान में काबिज दुकानदारों का सर्वे का काम शुरू कर दिया हैं.

every shop of golbazar measurement FROM TODAY IN RAIPUR
आज से गोल बाजार की हर दुकान की नापजोख

ड्रोन से गोलबाजार का वीडिय सर्वे

इससे पहले रविवार को ड्रोन से पूरे गोलबाजार का वीडियो सर्वे किया गया. सर्वे से ये पता चलेगा कि बाजार में दुकानदारों के कब्जे कितने हैं, कहां-कहां और किस गली में सड़कें नजर आ रही हैं, किस गली में कारोबारियों ने सड़क तक छज्जे निकाल लिए हैं या फिर दुकान खुलने के बाद कितना हिस्सा कब्जा हो रहा है.

निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे के दौरान नगर निगम राजस्व विभाग की टीमों द्वारा स्थल पर दुकानदारों से दुकान से सम्बंधित दस्तावेज भी लिये जायेंगे, जिन व्यापारियों के पास दस्तावेज दुकान पर उपलब्ध होंगे, उनसे दस्तावेज तुरंत लिए जाएंगे.

पढ़ें: प्रदेश को पहला गोधन एम्पोरियम सौंपेंगे सीएम बघेल, पढ़िए यहां क्या-क्या मिलेगा

ऐतिहासिक गोलबाजार होगा व्यवस्थित

नगर निगम स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है. लंबे समय से किराएदार को मालिकाना हक देने की कवायद की जा रही है. औपचारिकता पूरी करने के बाद जनवरी के आखिरी तक गोलबाजार के व्यापारियों की रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी. गोलबाजार में करीब 1 हजार व्यापारी हैं, जिन्हें पहली बार दुकान का मालिकाना हक मिलेगा.

कई दुकानदारों को मिल सकेगा मालिकाना हक

वर्तमान नगर निगम के रिकॉर्ड में गोल बाजार में 968 दुकानें है. राजस्व विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है. इसे बंद बाजार, खुले बाजार में बाजार कैसा दिखता है उसका निरीक्षण होगा. इसके साथ ही दुकानदारों के दस्तावेज भी देखे जाएंगे की दुकान कितनी आवंटित की गई थी और दुकानें कितनी बढ़ गई है. इन सभी पहलुओं पर नापजोख के बाद सारी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.