ETV Bharat / state

SPECIAL: धान से होगा ट्रिपल मुनाफा, एथेनॉल प्लांट से किसान और सरकार के साथ सुधरेगी पर्यावरण की सेहत

केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अब एथेनॉल प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. एथेनॉल प्लांट लगने से किसान, सरकार और पर्यावरण तीनों को ही फायदा होगा. देखिए एथेनॉल पर ETV भारत की खास रिपोर्ट.

ethanol-will-be-made-from-paddy-soon-in-chhattisgarh
प्रदेश में जल्द लगेगा एथेनॉल प्लांट
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 5:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही धान से एथेनॉल बनाने का काम शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार ने धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद राज्य सरकार चार कंपनियों के साथ प्लांट लगाने का समझौता कर रही है. ये कंपनियां जल्द ही अपना काम शुरू करेंगी. एथेनॉल प्लांट लगाने से जहां बचे धान का सही उपयोग हो सकेगा, वहीं सरकार को भी करोड़ों की आमदनी होगी. इसके अलावा किसानों से खरीदे गए धान को खपाने का भी सिरदर्द अब सरकार को झेलना नहीं पड़ेगा.

किसान-सरकार के साथ होगी पर्यावरण की सेहत में सुधार

छत्तीसगढ़ को देशभर में धान और चावल की खेती किसानी के लिए जाना जाता है. यहां भरपूर पैमाने पर धान की खेती के बाद धान के सही मूल्य मिलने को लेकर लगातार बात उठती रही है. अब एथेनॉल प्लांट लगने से किसानों को उनके धान का सही दाम मिल सकेगा. जिससे प्रदेश में धान खरीदी का रकबा भी बढ़ेगा.

सरकार कमाएगी 750 रुपये करोड़

8 लाख मीट्रिक टन चावल या करीब 11 लाख मीट्रिक टन अनुपयोगी धान से सरकार को जहां 1500 करोड़ का घाटा हो रहा था, वहीं सरकार अब धान से एथेनॉल बनाकर हर साल करीब 750 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. छत्तीसगढ़ में संभावित 4 प्लांटों से सालाना 1 लाख 17 किलो लीटर से अधिक एथेनॉल का उत्पादन होगा. इससे राज्य सरकार को करीब 750 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा.

ETV भारत की पड़ताल

ETV भारत ने कृषि विशेषज्ञों से एथेनॉल की उपयोगिता को लेकर चर्चा की और जानने की कोशिश की कि एथेनॉल के क्या फायदे हैं. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शुभा बेनर्जी ने बताया कि एथेनाल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. एथेनॉल से खेती और पर्यावरण दोनों को फायदा हो सकता है. किसी भी बॉयोलॉजिकल मटेरियल से अगर एथेनॉल यूज करते हैं तो उसे बायोएथेनॉल कहते हैं. बायो एथेनॉल ज्वलनशील होता है. उसको फ्यूल की तरह उपयोग कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर धान का प्रोडक्शन होता है. ऐसे में राइस से ही एथेनाल बनाया जाना बेहतर है. राइस से एथेनॉल बनाना काफी सरल होता है. एथेनॉल के इस्तेमाल से 35 फीसदी कम कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन होता है. इतना ही नहीं यह कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन और सल्फर डाइऑक्साइड को भी कम करता है. इसके अलावा एथेनॉल हाइड्रोकार्बन के उत्सर्जन को भी कम करता है.

ethanol-will-be-made-from-paddy-soon-in-chhattisgarh
प्रदेश में जल्द लगेगा एथेनॉल प्लांट

'एथेनॉल बेस्ट ऑप्शन लेकिन हाई टेक्नोलॉजी जरूरी'

ETV भारत से चर्चा में कृषि विशेषज्ञ रजनीश अवस्थी ने बताया कि एथेनॉल इको फ्रेंडली फ्यूल है और पर्यावरण को जीवाश्म ईंधन से होने वाले खतरों से सुरक्षित रखता है. इस फ्यूल को बायोवेस्ट से तैयार किया जाता है. कम लागत पर अधिक ऑक्टेन नंबर देता है, और MBE जैसे खतरनाक फ्यूल के ऑप्शन के रूप में काम करता है. यह इंजन की गर्मी को बाहर निकालता है. उन्होंने कहा कि एथेनॉल को लेकर जिस तरह से तैयारी की जा रही है इसे और भी दूरगामी तरीके से सोचने की ओर काम करने की जरूरत है. अवस्थी ने बताया कि केवल राइस से ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे बायोवेस्ट जैसे पैरा, मक्का और गन्ने के वेस्ट से भी एथेनॉल बनाया जा रहे हैं. ऐसे में यहां प्लांट लगाने के समय हाई से हाईटेक टेक्नोलॉजी का यूज होने पर ये प्लांट लंबे समय तक उपयोगी साबित होंगे.

भाजपा का आरोप, केंद्र सरकार पहले से कर रही पहल

प्रदेश में एथेनॉल प्लांट लगाने को लेकर हो रहे प्रयासों का क्रेडिट छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने केंद्र को दे दिया. साहू ने कहा कि केंद्र सरकार ने एथेनाल को लेकर देश के कई राज्यों में प्लांट लगाने की तैयारी की है. जिन्हें FCI के माध्यम से लगाए जाएंगे. जिन राज्यों में धान का अतिरिक्त प्रोडक्शन होता है, उन राज्यों में इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की पॉलिसी इसे लेकर क्लीयर नहीं है. चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सरकार को इसके लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग या VGF तय करना चाहिए था, जिससे बाहर के निवेशक यहां आकर इनवेस्ट करें.

पढ़ें: 'FCI के अलावा खरीदे गए सरप्लस पैडी से एथेनॉल बनाने की अनुमति, केरोसिन का कोटा बढ़ाने की मांग'

राजनीतिक चर्चाओं में रहा एथेनॉल

छत्तीसगढ़ में एथेनॉल राजनीतिक मसला भी रहा है. सीएम बघेल के धान से एथेनॉल बनाने के बयान पर विपक्ष ने काफी राजनीति की. लेकिन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जब इसकी घोषणा की तो इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनीतिक कद ऊंचा हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 नवंबर को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करके एथेनॉल प्लांट लगाने को लेकर अपने पूरे प्लान का खाका उनके सामने रखा.

नुकसान से बचाएगा एथेनॉल प्लांट

छत्तीसगढ़ सरकार के लिए बीते साल 2500 रुपये में धान खरीदी बड़ी चुनौती बन गई थी. इसके लिए राज्य सरकार पर 5300 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आया है. इसके साथ ही कई जगह धान मंडियों, संग्रहण केंद्रों में ही धान सड़ गया. इससे सरकार को 1500 करोड़ का भारी घाटा भी हुआ. इस घाटे को पाटने के लिए एथेनॉल प्लांट सरकार के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

उत्तराखंड में हो रहा एथेनॉल का उत्पादन

साल 2017 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के काशीपुर में एथेनॉल प्लांट उद्घाटन किया था. इस प्लांट का उत्पादन पर्याप्त नहीं है. केंद्र की योजना है कि अगले 2 साल यानि 2022 तक देशभर में भी अल्टरनेट फ्यूल के लिए एथेनॉल प्लांट लगाए जाएं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही धान से एथेनॉल बनाने का काम शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार ने धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद राज्य सरकार चार कंपनियों के साथ प्लांट लगाने का समझौता कर रही है. ये कंपनियां जल्द ही अपना काम शुरू करेंगी. एथेनॉल प्लांट लगाने से जहां बचे धान का सही उपयोग हो सकेगा, वहीं सरकार को भी करोड़ों की आमदनी होगी. इसके अलावा किसानों से खरीदे गए धान को खपाने का भी सिरदर्द अब सरकार को झेलना नहीं पड़ेगा.

किसान-सरकार के साथ होगी पर्यावरण की सेहत में सुधार

छत्तीसगढ़ को देशभर में धान और चावल की खेती किसानी के लिए जाना जाता है. यहां भरपूर पैमाने पर धान की खेती के बाद धान के सही मूल्य मिलने को लेकर लगातार बात उठती रही है. अब एथेनॉल प्लांट लगने से किसानों को उनके धान का सही दाम मिल सकेगा. जिससे प्रदेश में धान खरीदी का रकबा भी बढ़ेगा.

सरकार कमाएगी 750 रुपये करोड़

8 लाख मीट्रिक टन चावल या करीब 11 लाख मीट्रिक टन अनुपयोगी धान से सरकार को जहां 1500 करोड़ का घाटा हो रहा था, वहीं सरकार अब धान से एथेनॉल बनाकर हर साल करीब 750 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. छत्तीसगढ़ में संभावित 4 प्लांटों से सालाना 1 लाख 17 किलो लीटर से अधिक एथेनॉल का उत्पादन होगा. इससे राज्य सरकार को करीब 750 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा.

ETV भारत की पड़ताल

ETV भारत ने कृषि विशेषज्ञों से एथेनॉल की उपयोगिता को लेकर चर्चा की और जानने की कोशिश की कि एथेनॉल के क्या फायदे हैं. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शुभा बेनर्जी ने बताया कि एथेनाल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. एथेनॉल से खेती और पर्यावरण दोनों को फायदा हो सकता है. किसी भी बॉयोलॉजिकल मटेरियल से अगर एथेनॉल यूज करते हैं तो उसे बायोएथेनॉल कहते हैं. बायो एथेनॉल ज्वलनशील होता है. उसको फ्यूल की तरह उपयोग कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर धान का प्रोडक्शन होता है. ऐसे में राइस से ही एथेनाल बनाया जाना बेहतर है. राइस से एथेनॉल बनाना काफी सरल होता है. एथेनॉल के इस्तेमाल से 35 फीसदी कम कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन होता है. इतना ही नहीं यह कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन और सल्फर डाइऑक्साइड को भी कम करता है. इसके अलावा एथेनॉल हाइड्रोकार्बन के उत्सर्जन को भी कम करता है.

ethanol-will-be-made-from-paddy-soon-in-chhattisgarh
प्रदेश में जल्द लगेगा एथेनॉल प्लांट

'एथेनॉल बेस्ट ऑप्शन लेकिन हाई टेक्नोलॉजी जरूरी'

ETV भारत से चर्चा में कृषि विशेषज्ञ रजनीश अवस्थी ने बताया कि एथेनॉल इको फ्रेंडली फ्यूल है और पर्यावरण को जीवाश्म ईंधन से होने वाले खतरों से सुरक्षित रखता है. इस फ्यूल को बायोवेस्ट से तैयार किया जाता है. कम लागत पर अधिक ऑक्टेन नंबर देता है, और MBE जैसे खतरनाक फ्यूल के ऑप्शन के रूप में काम करता है. यह इंजन की गर्मी को बाहर निकालता है. उन्होंने कहा कि एथेनॉल को लेकर जिस तरह से तैयारी की जा रही है इसे और भी दूरगामी तरीके से सोचने की ओर काम करने की जरूरत है. अवस्थी ने बताया कि केवल राइस से ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे बायोवेस्ट जैसे पैरा, मक्का और गन्ने के वेस्ट से भी एथेनॉल बनाया जा रहे हैं. ऐसे में यहां प्लांट लगाने के समय हाई से हाईटेक टेक्नोलॉजी का यूज होने पर ये प्लांट लंबे समय तक उपयोगी साबित होंगे.

भाजपा का आरोप, केंद्र सरकार पहले से कर रही पहल

प्रदेश में एथेनॉल प्लांट लगाने को लेकर हो रहे प्रयासों का क्रेडिट छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने केंद्र को दे दिया. साहू ने कहा कि केंद्र सरकार ने एथेनाल को लेकर देश के कई राज्यों में प्लांट लगाने की तैयारी की है. जिन्हें FCI के माध्यम से लगाए जाएंगे. जिन राज्यों में धान का अतिरिक्त प्रोडक्शन होता है, उन राज्यों में इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की पॉलिसी इसे लेकर क्लीयर नहीं है. चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सरकार को इसके लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग या VGF तय करना चाहिए था, जिससे बाहर के निवेशक यहां आकर इनवेस्ट करें.

पढ़ें: 'FCI के अलावा खरीदे गए सरप्लस पैडी से एथेनॉल बनाने की अनुमति, केरोसिन का कोटा बढ़ाने की मांग'

राजनीतिक चर्चाओं में रहा एथेनॉल

छत्तीसगढ़ में एथेनॉल राजनीतिक मसला भी रहा है. सीएम बघेल के धान से एथेनॉल बनाने के बयान पर विपक्ष ने काफी राजनीति की. लेकिन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जब इसकी घोषणा की तो इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनीतिक कद ऊंचा हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 नवंबर को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करके एथेनॉल प्लांट लगाने को लेकर अपने पूरे प्लान का खाका उनके सामने रखा.

नुकसान से बचाएगा एथेनॉल प्लांट

छत्तीसगढ़ सरकार के लिए बीते साल 2500 रुपये में धान खरीदी बड़ी चुनौती बन गई थी. इसके लिए राज्य सरकार पर 5300 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आया है. इसके साथ ही कई जगह धान मंडियों, संग्रहण केंद्रों में ही धान सड़ गया. इससे सरकार को 1500 करोड़ का भारी घाटा भी हुआ. इस घाटे को पाटने के लिए एथेनॉल प्लांट सरकार के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

उत्तराखंड में हो रहा एथेनॉल का उत्पादन

साल 2017 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के काशीपुर में एथेनॉल प्लांट उद्घाटन किया था. इस प्लांट का उत्पादन पर्याप्त नहीं है. केंद्र की योजना है कि अगले 2 साल यानि 2022 तक देशभर में भी अल्टरनेट फ्यूल के लिए एथेनॉल प्लांट लगाए जाएं.

Last Updated : Nov 19, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.