रायपुर: तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है. संघ ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का फैसला लिया है.
कर्मचारियों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे किए थे, लेकिन सरकार गढ़न के करीब 13 महीने बाद भी इन वादों को पूरा नहीं किया गया है.
तृतीय वर्ग के कर्मचारी संघ शनिवार को करेंगे धरना प्रदर्शन
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री विजय झा ने बताया कि शनिवार को भोजन अवकाश के दौरान सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे, जिसमें नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने, महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगें शामिल होंगी.
कर्मचारी संघ विभिन्न मांगों को लेकर लगातार कर रहे प्रदर्शन
कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करता रहा है, बावजूद इसके अब तक सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया है और यहीं वजह है कि अब कर्मचारी संघ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है.