रायपुर: राज्य के 10 जिलों में आज कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन है. 8 जनवरी को 11 जिलों में ड्राई रन किया जाएगा. इससे पहले 7 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हो चुका है.इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होगा मॉकड्रिल
ड्राई रन हर जिले के एक शहरी और 1 ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है. इसके लिए कोविन लिंक का प्रयोग किया जाएगा. इस दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन किया जाना है. 6 और 7 जनवरी को सभी आवश्यक तैयारियां जैसे स्थल का चयन, लाभार्थियों का चयन, कोविड वैक्सीन जिले में प्राप्त करना, कोल्डचेन प्वांइट को वैक्सीन भेजना,टीकाकरण सत्र स्थल में पर्यवेक्षक नियुक्त करना, टीकाकर्मी दल द्वारा कोविन का उपयोग कर लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति दर्ज करना आदि कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में देखिए कैसे हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
9 जनवरी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
- ड्राई रन 7 और 8 जनवरी को चिन्हांकित जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. इसके बाद शाम 5 बजे इसकी समीक्षा जिला टास्क फोर्स करेगा.
- इसकी रिपोर्ट राज्य को 9 जनवरी को भेजी जाएगी.
इन जिलों में होना है ड्राई रन
राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग टीम मॉक ड्रिल के पहले और इस दौरान सत्र स्थल का निरीक्षण करेगी. बालोद, बलोदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़ में 8 जनवरी और बलरामपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, नारायणपुर, सुकमा और सुरजपुर में 7 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन आयोजित किया जाएगा.
इन जिलों में हो चुका है ड्राई रन
छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 7 जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन हो चुका है. बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस दौरान ड्राई रन सेंटर का जायजा लिया था. सिंहदेव ने कहा कि 1100 केंद्र राज्य में बनाए जाएंगे. एक दिन में 1 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है.
सिंहदेव ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन मिलेगी. हालांकि इसके लिए क्लियर डायरेक्शन नहीं आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे चरण में इसे सबके लिए ओपेन किया जाएगा. सिंहदेव ने कहा कि कोविड एप फिलहाल दो फेज के लिए क्लोज रहेगा. तीसरे फेज के बाद इसे ओपेन किया जा सकता है.