रायपुर: राजधानी रायपुर में 3 दिवसीय 16वे नेशनल पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर से आए दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इस आयोजन में दुर्ग जिले से संगीता मसीह भी शामिल हुई, उन्होंने ETV भारत से 3 दिवसीय खेल का अनुभव साझा किया.
संगीता मसीह ने बताया कि 'एथलेटिक में वो कई नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं, जिसमें 2012 से लगातार एथलेटिक में 3 से 4 गोल्ड मेडल हर साल जीत रही हैं'. साथ ही संगीता ने बताया कि 'वह काफी स्ट्रगल कर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं, जो अब अपने जैसे लोगों का सपोर्ट कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहती हैं, जिससे आगे चलकर छत्तीसगढ़ और अपने शहर का नाम रोशन करेंगी.
सरकार से मदद की उम्मीद
साथ ही संगीता मसीह ने बताया कि 'उन्हें अपने कोच का साथ काफी मिला है, लेकिन गवर्नमेंट की तरफ से अब तक उन्हें किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिला है, जिससे वह भारत की तरफ से विदेश में खेलने नहीं जा सकीं'. संगीता ने कहा कि 'सरकार अगर उनकी मदद करे, तो वे इंटरनेशनल लेवल पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगी'.
कई गेम्स का आयोजन
बता दें कि पैरो एथलेटिक कम्पिटीशन में 100 मीटर रेस, लॉन्ग जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, 1500 मीटर रेस, 800 मीटर रेस जैसे कई स्पर्धा में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.