ETV Bharat / state

रेल बजट का लेखा-जोखा, जानिए SECR को क्या मिला ?

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:25 PM IST

बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल बजट के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्रालय ने बजट में प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, प्लेटफार्म का ऊंचाई बढ़ाना और हाईलेबल प्लेटफार्म का निर्माण करने के लिए राशि आबंटित की गई है.

divisional-railway-manager-held-press-conference-on-issue-of-railway-budget-in-bilaspur
रेल बजट के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिलासपुर: मंडल सभाकक्ष में रेल बजट के मुद्दे पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि मंडल में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यों और मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. नई लाइन परियोजना, दोहरीकरण, तीहरीकरण और चौथी लाइन परियोजना शामिल है.

Divisional Railway Manager held press conference on issue of railway budget in bilaspur
बिलासपुर में रेल बजट के मुद्दे पर प्रेस वार्ता

बजट में जो वादे किए गए उन्हें पूरा करने की जरूरत : रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य

आलोक सहाय ने कहा कि रेल मंत्रालय के प्राथमिकताओं में यात्री सुविधाओं, आधारभूत संरचना विकास और संरक्षा से संबन्धित कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं. इसी के अनुरूप इन कार्यों के लिए बजट में पर्याप्त राशि का आबंटन किया गया है.

150 तेजस जैसी ट्रेनों के संचालन के ऐलान से रेल यात्रियों में खुशी

विकास कार्यों के लिए बजट में आबंटन की गई राशि की जानकारी

  • रायगढ़-मांड कालरी से भूपदेवुर 63 किमी. लाइन के लिए 200 करोड़ रुपये.
  • गेवरारोड-पेंड्रारोड 121.7 किमी लाइन के लिए 800 करोड़ रुपये.
  • चिरमिरी-नागपुर हाल्ट 11 किमी लाइन के लिए 5 करोड़ रुपये.

दोहरीकरण/तीहरीकरण/चौथी लाइन

  • झारसुगुडा-बिलासपुर 206 किमी चौथी लाइन के लिए 432 करोड़ रुपये.
  • पेंड्रारोड-अनूपपुर तीसरी लाइन 50.1 किमी 15 करोड़ रुपये.
  • अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन 165.52 किमी 290 करोड़ रुपये.
  • बोरीडांड-अम्बिकापुर दोहरीकरण 118,81 किमी 5 करोड़ रुपये.
  • चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी लाइन के लिए 30 करोड़ रुपये.

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर मिलनेवाली सुविधाएं
यात्री सुविधाओं के अंतर्गत मंडल के अनेक स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, प्लेटफार्म का ऊंचाई बढ़ाना, हाईलेबल प्लेटफार्म का निर्माण, अनेक स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज का निर्माण, यात्री सुविधाओं के लिए पर्याप्त राशि आबंटित की गई है.

  • सड़क संरक्षा कार्य के तहत मंडल के चांपा-नैला के मध्य स्थित समपार संख्या 342 जांजगीर फाटक में ROB
  • चांपा-बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में 25 समपार फाटकों को बंद करने सबवे निर्माण
  • जयरामनगर यार्ड में स्थित समपार संख्या 360 जयरामनगर फाटक में ROB
  • भूपदेवपुर-राबर्टसन के मध्य स्थित समपार संख्या 301 नहरपाली फाटक में ROB
  • रायगढ़-किरोड़ीमल के मध्य स्थित समपार संख्या 289 कोतरा फाटक में ROB के लिए राशि आबंटित की गई है
  • यातायात सुविधा विकास और संरक्षा के अंतर्गत मंडल के विभिन्न सेक्शनों में पटरियों का नवीनीकरण
  • पटरियों की बदलाव कार्य के लिए पर्याप्त राशि आबंटित की गई है.
  • उसलापुर फ्लाईओवर, ईब फ्लाईओवर के लिए भी राशि आबंटित की गई है.
  • संरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली
  • रेलवे फाटकों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग प्रणाली
  • लूपलाइन का निर्माण, सेज का निर्माण और नवीनीकरण
  • यार्ड का नवीनीकरण, रेलवे ब्रिजों का नवीनीकरण के कार्यों के लिए भी बजट में राशि का आबंटन किया गया है.

बिलासपुर: मंडल सभाकक्ष में रेल बजट के मुद्दे पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि मंडल में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यों और मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. नई लाइन परियोजना, दोहरीकरण, तीहरीकरण और चौथी लाइन परियोजना शामिल है.

Divisional Railway Manager held press conference on issue of railway budget in bilaspur
बिलासपुर में रेल बजट के मुद्दे पर प्रेस वार्ता

बजट में जो वादे किए गए उन्हें पूरा करने की जरूरत : रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य

आलोक सहाय ने कहा कि रेल मंत्रालय के प्राथमिकताओं में यात्री सुविधाओं, आधारभूत संरचना विकास और संरक्षा से संबन्धित कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं. इसी के अनुरूप इन कार्यों के लिए बजट में पर्याप्त राशि का आबंटन किया गया है.

150 तेजस जैसी ट्रेनों के संचालन के ऐलान से रेल यात्रियों में खुशी

विकास कार्यों के लिए बजट में आबंटन की गई राशि की जानकारी

  • रायगढ़-मांड कालरी से भूपदेवुर 63 किमी. लाइन के लिए 200 करोड़ रुपये.
  • गेवरारोड-पेंड्रारोड 121.7 किमी लाइन के लिए 800 करोड़ रुपये.
  • चिरमिरी-नागपुर हाल्ट 11 किमी लाइन के लिए 5 करोड़ रुपये.

दोहरीकरण/तीहरीकरण/चौथी लाइन

  • झारसुगुडा-बिलासपुर 206 किमी चौथी लाइन के लिए 432 करोड़ रुपये.
  • पेंड्रारोड-अनूपपुर तीसरी लाइन 50.1 किमी 15 करोड़ रुपये.
  • अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन 165.52 किमी 290 करोड़ रुपये.
  • बोरीडांड-अम्बिकापुर दोहरीकरण 118,81 किमी 5 करोड़ रुपये.
  • चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी लाइन के लिए 30 करोड़ रुपये.

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर मिलनेवाली सुविधाएं
यात्री सुविधाओं के अंतर्गत मंडल के अनेक स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, प्लेटफार्म का ऊंचाई बढ़ाना, हाईलेबल प्लेटफार्म का निर्माण, अनेक स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज का निर्माण, यात्री सुविधाओं के लिए पर्याप्त राशि आबंटित की गई है.

  • सड़क संरक्षा कार्य के तहत मंडल के चांपा-नैला के मध्य स्थित समपार संख्या 342 जांजगीर फाटक में ROB
  • चांपा-बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में 25 समपार फाटकों को बंद करने सबवे निर्माण
  • जयरामनगर यार्ड में स्थित समपार संख्या 360 जयरामनगर फाटक में ROB
  • भूपदेवपुर-राबर्टसन के मध्य स्थित समपार संख्या 301 नहरपाली फाटक में ROB
  • रायगढ़-किरोड़ीमल के मध्य स्थित समपार संख्या 289 कोतरा फाटक में ROB के लिए राशि आबंटित की गई है
  • यातायात सुविधा विकास और संरक्षा के अंतर्गत मंडल के विभिन्न सेक्शनों में पटरियों का नवीनीकरण
  • पटरियों की बदलाव कार्य के लिए पर्याप्त राशि आबंटित की गई है.
  • उसलापुर फ्लाईओवर, ईब फ्लाईओवर के लिए भी राशि आबंटित की गई है.
  • संरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली
  • रेलवे फाटकों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग प्रणाली
  • लूपलाइन का निर्माण, सेज का निर्माण और नवीनीकरण
  • यार्ड का नवीनीकरण, रेलवे ब्रिजों का नवीनीकरण के कार्यों के लिए भी बजट में राशि का आबंटन किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.