मुंबई: मुंबई: सलमान खान अभी बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं, हर वीकेंड का वार पर सलमान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आते हैं और नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से एक को घर भेजते हैं. लेकिन इस वीकेंड का वार में सलमान नजर नहीं आने वाले हैं बल्कि उनकी जगह एक भोजपुरी एक्टर शो को होस्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा भाईजान की सिक्योरिटी को देखते हुए किया गया है. उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है.
ये भोजपुरी एक्टर होस्ट करेगा वीकेंड का वार
सलमान खान इस वीकेंड का वार को होस्ट नहीं करेंगे उनकी जगह भोजपुरी एक्टर रवि किशन वीकेंड का वार होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. रवि किशन पहले भी एक बार ये शो होस्ट कर चुके हैं वहीं वे बिग बॉस सीजन 1 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. इसके अलावा रवि बिग बॉस ओटीटी 3 में भी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा चुके हैं. इसमें उनके साथ अनिल कपूर भी होस्ट थे. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन फैंस के बीच एक्साइटमेंट जरुर बढ़ गई है. हो सकता है कि रवि सलमान खान के साथ को-होस्ट करें हालांकि ये तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा.
सीजन 1 का हिस्सा थे रवि किशन
बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था. बिग बॉस के साथ किशन का पहले से कनेक्शन है, दरअसल बिग बॉस के पहले सीजन में रवि कंटेस्टेंट थे और सेकंड रनर अप रहे थे. पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर के साथ किशन की को-होस्टिंग सबको काफी पसंद आई थी. जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई थी.
ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं उनमें शहजादा धामी, श्रुतिका अर्जुन, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, अरफीन और शिल्पा शिरोडकर शामिल हैं. बता दें पिछले हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है जिसमें मुस्कान बामने और नायरा बैनर्जी बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन पिछली बार लापता लेडीज में नजर आए जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई. बता दें लापता लेडीज भारत की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री है इसे किरण राव ने निर्देशित किया है जिसमें प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं वे हालिया रिलीज सिंघम अगेन में भी नजर आ रहे हैं जिसमें अगेन देवगन लीड रोल में हैं. रवि पॉलीटिक्स में भी एक्टिव हैं और उन्होंने 2019 में बीजेपी जॉइन की.