ETV Bharat / state

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सुरक्षित यातायात के दिए आवश्यक निर्देश - छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसे

राजधानी रायपुर की सड़कों पर आए दिन रफ्तार का कहर दिख रहा है. लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहे है. इसे लेकर सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई.

District Road Safety Committee Meeting
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:22 AM IST

रायपुर: रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी के अध्यक्षता में गुरुवार को राजधानी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही सभी ब्लैक स्पॉट पर NHAI और पीडब्ल्यूडी को तय समय सीमा में आवश्यक सुधार कार्य करने के भी निर्देश दिए गए है.

रायपुर शहर के भीड़-भाड़ एवं बाजार क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को देखते हुए जरूरी निर्देश दिए गए है. वहीं आउटर मार्गों पर जहां पर यातायात का अत्यधिक दबाव है, लेकिन वर्तमान में वहां यातायात सिग्नल नहीं है. उन चौक चौराहों का अंडर ग्राउंड केबलिंग कर सर्विस रोड चौड़ीकरण के निर्देश दिए गए है.

  • नगर निगम को पंडरी कपड़ा मार्केट, गंज मैदान क्षेत्र, मरीन ड्राइव में स्थान तय कर पार्किंग स्थल के निर्माण के निर्देश.
  • शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए स्मार्ट सिग्नल का इस्तेमाल करने के निर्देश.
  • स्मार्ट सिग्नल और सिग्नल में लगे विभिन्न प्रकार के कैमरों को जल्द से जल्द नेट कनेक्टिविटी करने के निर्देश

पढ़ें: रायपुर में बनाए गए थे 19 'ब्लैक स्पॉट', गई थी इतने लोगों की जान

  • रिंग रोड नंबर 2 में गणपत चौक एवं गोंदवारा चौक का चौड़ीकरण के निर्देश
  • बिलासपुर रोड में व्यास तालाब तिराहा का चौड़ीकरण
  • एनएच 53 में मंदिर हसौद चौक में जल्द से जल्द स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश

PWD और विद्युत विभाग को पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर और रायपुरा ओवरब्रिज के सर्विस रोड के किनारे लगे विद्युत खंभे का अंडर ग्राउंड कैबलिंग करने के निर्देश. बैठक सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में विधायक बृजमोहन अग्रवाल , महापौर एजाज ढेबर, रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन, रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, यातायात पुलिस रायपुर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

रायपुर में 9 ब्लैक स्पॉट

रायपुर में फिलहाल 9 ब्लैक स्पॉट है. 'ब्लैक स्पॉट' का अर्थ है कि जिस स्थान पर पिछले 3 साल में एक्सीडेंट से किसी 5 व्यक्ति की मौत हुई हो और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो, उसे ट्रैफिक पुलिस की नजर में 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है. फिलहाल 2016- 2018 के आंकड़ों में 10 जगह को 'ब्लैक स्पॉट' से हटा दिया गया है.

2018 तक के 'ब्लैक स्पॉट' के आंकड़े

  • मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
  • भनपुरी तिराहा से यातायात थाना
  • रजबंधा मैदान से सिंघानिया चौक
  • मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैटेलिक सरोरा
  • तेलीबांधा चौक से सरोना ओवरब्रिज
  • पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज
  • जिंदल मोड़ से रिंग रोड 3 तिराहा
  • बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
  • गड़रिया नाला बेमेतरा
  • विलेज शंकरा
  • निर्मोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक
  • व्यास तालाब तिराहा से वीनू पेट्रोल पंप
  • जोरा ब्रिज
  • पचपेढी नाका
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़
  • बंगालीपारा
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव

10 जगहों को 'ब्लैक स्पॉट' से हटाया गया

2016 से 2018 तक के आंकड़े जिसमें से विलेज शंकरा, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप, जोरा ब्रिज, पचपेड़ी नाका, माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम, सरदारनी दरबार से धनेली मोड़, बंगाली पारा, रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा समेत महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव के नाम को हटा दिया गया है.

कहां हुए कितने हादसे ?

  • विलेज शंकरा : 15 घटना, 4 लोगों की मौत, 9 लोगों को साधारण चोट, 2 लोग को नॉर्मल खरोंच
  • निर्मोर चौक से बजरंग बली मंदिर: 21 घटनाएं, 4 लोगों की मौत , 1 गंभीर रूप से घायल, 13 साधारण चोट, 3 छोटी मोटी चोट
  • व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप : 34 घटनाएं, 4 लोगों की मौत, 13 साधारण चोट, 17 मामूली चोट
  • जोरा ब्रिज : 11 दुर्घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 6 साधारण चोट
  • पचपेड़ी नाका: 13 घटनाएं, 3 लोगों की मौत, 8 साधारण चोट, 2 मामूली चोट
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम : 18 दुर्घटनाएं, 4 लोगों की मौत, 14 घायल
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़: 21 घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 13 को साधारण चोट, 3 लोगों को छोटी-मोटी चोट
  • बंगाली पारा: 11 हादसे, 6 लोगों की मौत, 5 लोगों को साधारण चोट
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा: 31 दुर्घटनाएं, 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल, 13 को साधारण चोट, 11 लोगों को मामूली चोट
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव: 24 हादसे, 8 लोगों की मौत, 9 साधारण घायल, 1 को मामूली चोट

रायपुर: रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी के अध्यक्षता में गुरुवार को राजधानी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही सभी ब्लैक स्पॉट पर NHAI और पीडब्ल्यूडी को तय समय सीमा में आवश्यक सुधार कार्य करने के भी निर्देश दिए गए है.

रायपुर शहर के भीड़-भाड़ एवं बाजार क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को देखते हुए जरूरी निर्देश दिए गए है. वहीं आउटर मार्गों पर जहां पर यातायात का अत्यधिक दबाव है, लेकिन वर्तमान में वहां यातायात सिग्नल नहीं है. उन चौक चौराहों का अंडर ग्राउंड केबलिंग कर सर्विस रोड चौड़ीकरण के निर्देश दिए गए है.

  • नगर निगम को पंडरी कपड़ा मार्केट, गंज मैदान क्षेत्र, मरीन ड्राइव में स्थान तय कर पार्किंग स्थल के निर्माण के निर्देश.
  • शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए स्मार्ट सिग्नल का इस्तेमाल करने के निर्देश.
  • स्मार्ट सिग्नल और सिग्नल में लगे विभिन्न प्रकार के कैमरों को जल्द से जल्द नेट कनेक्टिविटी करने के निर्देश

पढ़ें: रायपुर में बनाए गए थे 19 'ब्लैक स्पॉट', गई थी इतने लोगों की जान

  • रिंग रोड नंबर 2 में गणपत चौक एवं गोंदवारा चौक का चौड़ीकरण के निर्देश
  • बिलासपुर रोड में व्यास तालाब तिराहा का चौड़ीकरण
  • एनएच 53 में मंदिर हसौद चौक में जल्द से जल्द स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने के निर्देश

PWD और विद्युत विभाग को पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर और रायपुरा ओवरब्रिज के सर्विस रोड के किनारे लगे विद्युत खंभे का अंडर ग्राउंड कैबलिंग करने के निर्देश. बैठक सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में विधायक बृजमोहन अग्रवाल , महापौर एजाज ढेबर, रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन, रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, यातायात पुलिस रायपुर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

रायपुर में 9 ब्लैक स्पॉट

रायपुर में फिलहाल 9 ब्लैक स्पॉट है. 'ब्लैक स्पॉट' का अर्थ है कि जिस स्थान पर पिछले 3 साल में एक्सीडेंट से किसी 5 व्यक्ति की मौत हुई हो और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो, उसे ट्रैफिक पुलिस की नजर में 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है. फिलहाल 2016- 2018 के आंकड़ों में 10 जगह को 'ब्लैक स्पॉट' से हटा दिया गया है.

2018 तक के 'ब्लैक स्पॉट' के आंकड़े

  • मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
  • भनपुरी तिराहा से यातायात थाना
  • रजबंधा मैदान से सिंघानिया चौक
  • मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैटेलिक सरोरा
  • तेलीबांधा चौक से सरोना ओवरब्रिज
  • पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवरब्रिज
  • जिंदल मोड़ से रिंग रोड 3 तिराहा
  • बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
  • गड़रिया नाला बेमेतरा
  • विलेज शंकरा
  • निर्मोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक
  • व्यास तालाब तिराहा से वीनू पेट्रोल पंप
  • जोरा ब्रिज
  • पचपेढी नाका
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़
  • बंगालीपारा
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव

10 जगहों को 'ब्लैक स्पॉट' से हटाया गया

2016 से 2018 तक के आंकड़े जिसमें से विलेज शंकरा, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, निर्मोर चौक से बजरंगबली मंदिर, व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप, जोरा ब्रिज, पचपेड़ी नाका, माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम, सरदारनी दरबार से धनेली मोड़, बंगाली पारा, रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा समेत महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव के नाम को हटा दिया गया है.

कहां हुए कितने हादसे ?

  • विलेज शंकरा : 15 घटना, 4 लोगों की मौत, 9 लोगों को साधारण चोट, 2 लोग को नॉर्मल खरोंच
  • निर्मोर चौक से बजरंग बली मंदिर: 21 घटनाएं, 4 लोगों की मौत , 1 गंभीर रूप से घायल, 13 साधारण चोट, 3 छोटी मोटी चोट
  • व्यास तालाब तिराहा टू वीनू पेट्रोल पंप : 34 घटनाएं, 4 लोगों की मौत, 13 साधारण चोट, 17 मामूली चोट
  • जोरा ब्रिज : 11 दुर्घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 6 साधारण चोट
  • पचपेड़ी नाका: 13 घटनाएं, 3 लोगों की मौत, 8 साधारण चोट, 2 मामूली चोट
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम : 18 दुर्घटनाएं, 4 लोगों की मौत, 14 घायल
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़: 21 घटनाएं, 5 लोगों की मौत, 13 को साधारण चोट, 3 लोगों को छोटी-मोटी चोट
  • बंगाली पारा: 11 हादसे, 6 लोगों की मौत, 5 लोगों को साधारण चोट
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा: 31 दुर्घटनाएं, 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल, 13 को साधारण चोट, 11 लोगों को मामूली चोट
  • महात्मा गांधी सेतू महानदी पारा गांव: 24 हादसे, 8 लोगों की मौत, 9 साधारण घायल, 1 को मामूली चोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.