रायपुर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर पहुंचकर 11 बजे विशेष विमान से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे.
वहां पर सरगुजा रियासत की राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. शाम 5 बजे विशेष विमान से अंबिकापुर से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि टीएस सिंहदेव की माता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की मंगलवार को निधन हो गया था. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दोपहर 3 बजे तक अम्बिकापुर के रघुनाथ पैलेश में रखा जाएगा. इसके बाद रानीतालाब में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.