रायपुर : धान खरीदी को लेकर प्रदेश की सियासत गर्माती जा रही है. जहां कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वही अब बीजेपी ने भूपेश सरकार को निशाने पर ले लिया है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और विक्रम उसेंडी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार धान खरीदी में देरी कर रही है, जिसकी वजह से किसानों की फसलें खराब होने लगी हैं. धान खरीदी में एक महीने की देरी के विरोध में बीजेपी 15 नवंबर को मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. बीजेपी राज्य सरकार से धान खरीदी जल्द शुरू करने की मांग कर रही है.
पढ़ें : सीएम ने सांसदों को लिखा पत्र, कहा- संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए राज्य से जुड़े अहम मुद्दे
धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बिचौलिए किसानों का सब धान खरीद लेंगे, तब सरकार धान खरीदेगी, इसलिए सरकार ने धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को 2500 रुपए प्रति क्विंटल के साथ ही पिछले 2 साल का बोनस भी देना चाहिए.