रायपुर: बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एलपीजी के बढ़े हुए दाम के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका. फूतला फूंकने के दौरान शिव सैनिकों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे भी लगाए. शिव सैनिकों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर एलपीजी के बढ़े हुए दाम सरकार वापस नहीं लेती है तो वे देशभर में उग्र आंदोलन करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही आम लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 148.50 रुपये की वृद्धि की गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 936.50 रुपये हो गया है. नवंबर 2018 के बाद पहली बार रसोई गैस की कीमतों में एक साथ इतना इजाफा हुआ है. इससे पहले 1 फरवरी को व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 300 रुपये की वृद्धि की गई थी.
व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1 फरवरी से 1700 रुपये से पार हो चुकी है. नवंबर 2018 में रसोई गैस की कीमत 967 रुपये तक पहुंच गई थी. इसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन के बाद कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था. एलपीजी गैस का नया रेट बुधवार से लागू हो गया है.