रायपुर: पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और राखी का पावन पर्व एक साथ मनाया जाएगा. राखी के अवसर पर राजधानी रायपुर के बाजारों में दुकानों पर रंगबिरंगी राखियां सज गई हैं. बाजार कुंदन, मोती और रुद्राक्ष समेत बहुत सी सुंदर-सुंदर डिजाइनर राखियों से सजे हुए हैं. बहने बड़े भाइयों के लिए जहां रेशम के धागों वाली राखी ले रही हैं, वहीं छोटे भाइयों के लिए कार्टून से बनी राखियां खरीद रही हैं.
रक्षाबंधन के त्योहार को अब कुछ ही समय बच गया है. बाजार पूरी तरह सजकर तैयार है. छोटी-बड़ी दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां नजर आ रही हैं. इसके साथ ही मिठाई की दुकानों में भी ग्राहकों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. बाजार में सस्ती राखियों के साथ-साथ डिजाइनर मंहगी रााखियां भी उपलब्ध हैं.
कलकत्ता से मगांई गई हैं राखियां
राखियों की कई तरह की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खास तरह की राखियां और रेशम की डोरियां खरीद रही हैं. दुकानदारों की मानें तो उनके पास कलकत्ता से मंगाई गई राखियों से लेकर घर में रेशमी धागों और मेटल लगाकर बनाई गई राखियां उपलब्ध हैं. दुकानदार ने बताया कि इस बार गोल राखी की ज्यादा डिमांड की जा रही है.
दुकानदारों ने बताया कि इस बार बाजार में कई नई- नई किसम की राखियां उपलब्ध हैं, जो बहनों को बहुत भा रही हैं. दुकानदार ने बताया कि इस बार मार्केट में चाइनिज राखियां खूब चल रही हैं. वहीं ब्रेसलेट वाली राखियां भी बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही इस बार भाभियों के लिए लुंबा भी बाजार में उपलब्ध है, जिसका काफी क्रेज भी देखा जा रहा है.
कार्टून की राखियों का क्रेज
बाजार में बच्चों के लिए स्पेशल राखियां उपलब्ध हैं. मार्केट में कार्टून से लेकर PUBG की राखियां हैं, जो बच्चों के साथ-साथ बड़ो की पसंद भी बनी हुई है. छोटे बच्चे अक्सर अपने फेवरेट कार्टून कैरेक्टर वाली राखी बांधना पसंद करते हैं. बच्चों के लिए डोरेमोन, मोटू-पतलू, छोटा भीम और टॉम एंड जैरी जैसे कार्टून कैरेक्टर की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं.