रायपुर : पूरे देश में गणेश चर्तुथी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने सारे काम छोड़कर गणेश प्रतिमा को विराजित करने में रम से गए हैं. वहीं बच्चों में तो खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बप्पा की मूर्ति खरीदने के लिए बीती रात लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और देर रात तक खरीदारी चलती रही.
बाजार पहुंचे लोगों से ETV भारत की टीम ने बात की और जाना कि इस बार गणेशोत्सव को लेकर क्या खास तैयारियां की गई हैं. इस बार लोग श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक दिखे. बाजारों में सिर्फ ईको फ्रैंडली गणेश प्रतिमा की मांग दिखी.
इसके साथ ही बाल गणेश, पगड़ी वाले गणेश और तरह-तरह की मूर्तियों को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिला. खासकर बच्चों में गणेशोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चे सारा काम छोड़कर डेकोसेशन, आरती, प्रसाद की तैयारियां कर रहे हैं.
पढ़ें - इस मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना, जानिए पूजा की विधि और महत्व
वहीं दुकानदारों ने बताया कि, 'इस बार कोलकाता से मूर्तिकारों के बुलाया गया है. लोग पगड़ी वाले गणेश जी की मांग कर रहे हैं, जिनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक है'.