रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार 500 के पार जा चुकी है. रायपुर के डगनिया क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट है. सावधानी के मद्देनजर जहां कोरोना पेशेंट पाया गया है, उस इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
बता दें कि डगनिया में पहले भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद अब लोगों में कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मिले पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
नियमों का पालन करने की अपील
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है, जिसके मद्देनजर लोगों से नियमों का पालन किए जाने के लिए कहा गया है. इस बीच बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार पर भी लॉकडाउन का असर पड़ा. बाजारों में कहीं लोगों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं, तो कहीं राखी और मिठाईयों की दुकानों तक लोग पहुंचे ही नहीं.
राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या हुई 1 हजार 135
रायपुर में अब तक 3 हजार 288 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2 हजार 119 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार 135 है, जिनका इलाज अभी जारी है, जबकि रायपुर में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से 8 की मौत
वहीं छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 280 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 427 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मंगलवार को 8 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 69 लोगों की जान जा चुकी है.
होम आइसोलेशन के लिए नोडल अधिकारी को मरीज कर सकेंगे आवेदन
अब कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद मरीज के आवास के भौतिक सत्यापन के बाद उन्हें अनुमति दे दी जाएगी. इस दौरान होम आइसोलेशन में शासन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.