रायपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने देश ही नहीं बल्कि विश्व में तबाही मचा रखी थी. वहीं, कई देशों के साथ भारत में ओमीक्रोन के मामलो में लगातार बढ़त देखी जा (corona new variant omicron spreads very fast) रही है. जो कि स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाने का काम कर रही है. अब तक पूरे देश में 61 केस ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron)के मिल चुके हैं. जिसमें अधिकतर मरीजों ने दूसरे देश की यात्रा की ही नहीं है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार प्रदेश में बढ़ती जा रही है. जो कि चिंता का विषय है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की ओर से कोरोना के सख्त नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया गया है.
विदेश से लौटे 5 लोगों की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद से अब तक प्रदेश में 1000 से ज्यादा यात्री विदेश की यात्रा कर प्रदेश आए हैं, जिसमें से 5 यात्री कोरोना संक्रमित पाये गए थे, जो कि दुर्ग और बिलासपुर के हैं. फिलहाल सभी को आइसोलेट किया गया है.जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए इनके सैंपल को भुवनेश्वर भेजा गया है. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही लगातार विदेश से लौटे यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार से नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा
कोरोना से जुड़े आंकड़े
डेट | संक्रमित मरीज | एक्टिव मरीज | पॉजिटिविटी दर |
8 दिसंबर | 37 | 341 | 0.15% |
9 दिसंबर | 40 | 352 | 0.15% |
10 दिसंबर | 32 | 368 | 0.12% |
11 दिसंबर | 40 | 374 | 0.19% |
12 दिसंबर | 25 | 379 | 0.19% |
13 दिसंबर | 32 | 377 | 0.13% |
14 दिसंबर | 20 | 363 | 0.08% |
पिछले 1 हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो साफ पता चलता है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 8 दिसंबर को प्रदेश में 37 संक्रमित मरीज मिले थे और एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 341 थी. वहीं, 13 दिसंबर को प्रदेश में 32 संक्रमित मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 377 हो गई है. हालांकि नए वेरिएंट से संक्रमित अभी एक भी व्यक्ति प्रदेश में नहीं मिले हैं. लेकिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ा रहा है.
तेजी से फैलता है ओमीक्रोन
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के लक्षण कोरोना के पुराने वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस से बिल्कुल अलग है. डेल्टा प्लस वेरिएंट सीधा छाती पर हमला करता था, फेफड़े संबंधित बीमारियां लोगों में देखने को मिलती थी. वहीं सर्दी, खांसी, वायरल फीवर, सांस लेने में दिक्कत यह सारी समस्याएं डेल्टा प्लस वेरिएंट में देखने को मिल रही थी. हालांकि नए वैरिएंट ओमीक्रोन के लक्षण बहुत साधारण हैं, जिसके कारण इसकी पहचान काफी मुश्किल है.
ओमीक्रोन के लक्षण
- थोड़े से काम में थकावट होना
- हल्की सर्दी खांसी
- हल्का फीवर
- बदन दर्द
- मांसपेशियों में ऐंठन
डॉक्टर ने सावधानी बरतने की दी सलाह
इस विषय में छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता(Rakesh Gupta chairman of Chhattisgarh Hospital Board) ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण लक्षणों (symptoms of omicron) में व्यक्ति को थकान होती है, मांसपेशियों में ज्यादा दर्द होता है. इगर किसी भी व्यक्ति में इस प्रकार के लक्षण दिखे, तो उसे तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए. ऐसा कोई लक्षण जो पहले कभी ना आए हो. अगर बुखार के साथ ऐसा लक्षण दिख रहा है तो आपको टेस्ट तुरंत कराना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति के लक्षण जल्दी पता लग जाते हैं और टेस्ट पॉजिटिव आता है तो तुरंत इलाज किया जा सकता है. सावधानियां ली जा सकती हैं. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि किसी अन्य व्यक्ति को अनजाने में आप संक्रमित नहीं करते. क्योंकि ओमीक्रोन बहुत तेजी से फैलने (Omicron spreads fast) वाला वायरस है. इसलिए जरूरी है कि जल्दी से जल्दी इसकी जांच हो, ताकि इलाज जल्द शुरू हो.