रायपुर: प्रदेश में NHM कार्यकर्ताओं का अपनी मांग को लेकर इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी में अब मेकाहारा के स्टाफ नर्सों ने राज्य शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि उन्हें कोविड वार्ड में ड्यूटी के दौरान कई तरह की दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि उन्होंने लगातार अपने सीनियर से इस बारे में बात की, लेकिन नर्सों को हो रही परेशानियों का कोई हल नहीं निकला. इससे मजबूर होकर सभी नर्स प्रदर्शन कर रहीं हैं.
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि अस्पताल में क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. कोविड वार्ड में ड्यूटी के तुरंत बाद अन्य वार्डों में ड्यूटी लगा दी जा रही है.
मैं भी कभी स्वास्थ्यकर्मी रही हूं, हेल्थ वर्कर्स की मांग सरकार को मान लेनी चाहिए: रेणु जोगी
कोविड वार्ड के बाद दूसरे वार्ड में लगाई जा रही ड्यूटी
प्रदर्शन कर रहीं मेकाहारा के स्टाफ नर्सों का आरोप है कि 14 दिन कोविड वार्ड में ड्यूटी करने के बाद 7 दिन तक क्वॉरेंटाइन की सुविधा दी जाती है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर 14 दिन की ड्यूटी के बाद तुरंत दूसरे वार्डों में ड्यूटी लगा रहा है.
CMHO को सौंपा इस्तीफा
बता दें कि नियममीतिकरण की मांग को लेकर एनएचएम (NHM) के संविदा कर्मचारी बीते 19 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों का ये आंदोलन बीते 19 सितंबर से चल रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने सीएमएचओ (CMHO) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.