ETV Bharat / state

कांग्रेस नव संकल्प शिविर आज से शुरू, 250 नेता शामिल - Chhattisgarh state in charge PL Punia

रायपुर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर आज से शुरू हो गया है. इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई नेता शामिल हुए हैं. पूरे प्रदेश भर से 250 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

कांग्रेस भवन
कांग्रेस भवन
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 12:47 PM IST

रायपुर: उदयपुर चिंतन शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में एक और दो जून को नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है. नव संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का एवं प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष शामिल हुए हैं. कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर महेश्वरी भवन कमल विहार में हो रहा है.

यह भी पढ़ें: छत्तीगढ़ियावाद के चेहरे को सबके सामने पेश कर जनता को छल रहे मुख्यमंत्री: संगम लाल गुप्ता


उदयपुर चिंतन शिविर पर चर्चा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन: कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने हाल ही में कहा था कि चिंतन शिविर उदयपुर में जो निर्णय लिए गए थे, जो बातें हुई थी. उसको प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और उसके नीचे, उन सब बातों को पहुंचाने के लिए, उस पर चर्चा करने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें उदयपुर डिक्लेरेशन के सभी मुद्दे इसमें शामिल है. एग्रीकल्चर के बारे में है, पॉलिटिकल है, संगठन के बारे में है, सामाजिक न्याय के बारे में है. यह सभी मुद्दे इसमें शामिल है.

50-50 पदों को बांटने पर सहमति बनी: कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो चिंतन शिविर में युवाओं और वरिष्ठ नेताओं के बीच 50-50 पदों को बांटने पर सहमति बनी है. जिलाध्यक्षों को संगठन में पदस्थ पदाधिकारियों की उम्र की जानकारी से साथ बुलाया गया है. वर्तमान में कई जिलों में 150 से 200 पदाधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही चुनाव में भी यही फार्मूला लागू होगा.

पदाधिकारियों को एक पद छोड़ना पड़ सकता है: एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट देने पर भी विचार किया गया है. यही नहीं, पांच साल तक पद पर रहने वाले नेता को तीन साल का अंतराल दिया जाएगा. ऐसे में संगठन इस बात की भी जानकारी जुटा रहा है कि कौन-कौन से पदाधिकारी पांच साल से ज्यादा समय से संगठन में पद पर हैं. कुछ पदाधिकारी निगम-मंडल के साथ संगठन में भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं. ऐसे में इन पदाधिकारियों को एक पद छोड़ना पड़ सकता है.

रायपुर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर: ये आयोजन रायपुर में होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का भी शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे. कार्यशाला में प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे. सिर्फ आमंत्रित को ही प्रवेश की इजाजत होगी. पूरे प्रदेश से लगभग 250 नेता शामिल होंगे.

शिविर स्थल पर भोजन की व्यवस्था: उदयपुर नव-संकल्प शिविर घोषणानुरूप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरीशंकर उल्का की उपस्थिति में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन 1 एवं 2 जून 2022 को निर्धारित है. शिविर में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए शिविर स्थल पर ही आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है. शिविर का शुभारंभ 1 जून 2022 को सुबह 10 बजे पंजीयन कार्यक्रम से होगा. पंजीयन पूर्व शिविर स्थल पहुंचना अनिवार्य है.

रायपुर: उदयपुर चिंतन शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में एक और दो जून को नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है. नव संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का एवं प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष शामिल हुए हैं. कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर महेश्वरी भवन कमल विहार में हो रहा है.

यह भी पढ़ें: छत्तीगढ़ियावाद के चेहरे को सबके सामने पेश कर जनता को छल रहे मुख्यमंत्री: संगम लाल गुप्ता


उदयपुर चिंतन शिविर पर चर्चा करने के लिए कार्यशाला का आयोजन: कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने हाल ही में कहा था कि चिंतन शिविर उदयपुर में जो निर्णय लिए गए थे, जो बातें हुई थी. उसको प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और उसके नीचे, उन सब बातों को पहुंचाने के लिए, उस पर चर्चा करने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें उदयपुर डिक्लेरेशन के सभी मुद्दे इसमें शामिल है. एग्रीकल्चर के बारे में है, पॉलिटिकल है, संगठन के बारे में है, सामाजिक न्याय के बारे में है. यह सभी मुद्दे इसमें शामिल है.

50-50 पदों को बांटने पर सहमति बनी: कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो चिंतन शिविर में युवाओं और वरिष्ठ नेताओं के बीच 50-50 पदों को बांटने पर सहमति बनी है. जिलाध्यक्षों को संगठन में पदस्थ पदाधिकारियों की उम्र की जानकारी से साथ बुलाया गया है. वर्तमान में कई जिलों में 150 से 200 पदाधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही चुनाव में भी यही फार्मूला लागू होगा.

पदाधिकारियों को एक पद छोड़ना पड़ सकता है: एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट देने पर भी विचार किया गया है. यही नहीं, पांच साल तक पद पर रहने वाले नेता को तीन साल का अंतराल दिया जाएगा. ऐसे में संगठन इस बात की भी जानकारी जुटा रहा है कि कौन-कौन से पदाधिकारी पांच साल से ज्यादा समय से संगठन में पद पर हैं. कुछ पदाधिकारी निगम-मंडल के साथ संगठन में भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं. ऐसे में इन पदाधिकारियों को एक पद छोड़ना पड़ सकता है.

रायपुर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर: ये आयोजन रायपुर में होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का भी शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे. कार्यशाला में प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे. सिर्फ आमंत्रित को ही प्रवेश की इजाजत होगी. पूरे प्रदेश से लगभग 250 नेता शामिल होंगे.

शिविर स्थल पर भोजन की व्यवस्था: उदयपुर नव-संकल्प शिविर घोषणानुरूप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरीशंकर उल्का की उपस्थिति में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन 1 एवं 2 जून 2022 को निर्धारित है. शिविर में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए शिविर स्थल पर ही आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है. शिविर का शुभारंभ 1 जून 2022 को सुबह 10 बजे पंजीयन कार्यक्रम से होगा. पंजीयन पूर्व शिविर स्थल पहुंचना अनिवार्य है.

Last Updated : Jun 1, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.