ETV Bharat / state

SPECIAL: बजट सत्र में विपक्ष से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने लगाए सवाल - छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार बजट सत्र हंगामेदार होगा. बजट सत्र को लेकर अब तक 1900 से ज्यादा सवाल तैयार हैं. बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों के ज्यादा सवाल लगाए जाने को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. इसपर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा में प्रश्न लगाना विधायकों के सक्रियता को प्रदर्शित करता है.

congress-legislators-put-more-questions-than-opposition-in-budget-session-in-chhattisgarh
बजट सत्र में विपक्ष से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने लगाए सवाल
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार बजट सत्र हंगामेदार होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 22 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर अब तक 1900 से ज्यादा सवाल तैयार हैं. सबसे ताज्जुब की बात ये है कि इस बजट सत्र में भाजपा नेताओं से ज्यादा कांग्रेस के विधायकों के सवाल हैं. स्थानीय समस्याओं से लेकर कानून व्यवस्था को लेकर विधायकों ने सवाल तैयार किए हैं.

बजट सत्र में विपक्ष से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने लगाए सवाल

'सत्ता पक्ष के लोग भी सरकार से असंतुष्ट'

बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों के ज्यादा सवाल लगाए जाने को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि कांग्रेस में घोर असंतोष है. मात्र दो से तीन लोगों के भरोसे ही सरकार चल रही है. इसके चलते ही कांग्रेस के विधायक असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों की ओर से ही ज्यादा सवाल पूछना एक तरह से उनकी पार्टी से नाराजगी को दिखाता है.

सत्ता पक्ष ने किया पलटवार

इसपर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के 70 विधायक हैं और विपक्ष के मात्र 20 विधायक हैं. स्वभाविक है कि सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्रिमंडल के 13 सदस्यों को छोड़कर प्रश्न लगाने वाले सदस्यों की संख्या ज्यादा होगी. मंत्री ने कहा कि विधानसभा में प्रश्न लगाना विधायकों के सक्रियता को प्रदर्शित करता है.

बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सत्र में कुल 1915 सवाल लगाए गए हैं. विधानसभा सचिवालय में 23 जनवरी को सवाल लगाने की प्रक्रिया विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई थी. पहले दिन ही 16 तारांकित और 5 तारांकित सवाल लगाए गए. 12 फरवरी तक तारांकित सवालों की संख्या बढ़कर 1039 हो गई. वहीं अतारांकित सवालों की संख्या 876 हो गई. सचिवालय की ओर से मंगलवार से ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव भी लेना शुरू कर दिया गया है. एक सदस्य से 46 ध्यानाकर्षण और 23 स्थगन प्रस्ताव लिए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से होगा शुरू, 1600 से ज्यादा सवाल तैयार

सवाल पूछने में कांग्रेस के दलेश्वर सबसे आगे

सवालों की संख्या की बात की जाए तो कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू नंबर एक पर हैं. कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने 267 सवाल लगाए हैं. वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दूसरे नम्बर पर हैं. 200 से ज्यादा सवाल पूछने वालों के मामले में कांग्रेस और भाजपा के 7-7 विधायक हैं. केशवचंद्र चन्द्रा ने 264, इंदु बंजारे ने 239 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के धर्मजीत सिंह ने 247 सवाल पूछे हैं.

एक नजर कांग्रेस विधायक और उनके सवालों की संख्या पर:

विधायकों के नाम सवालों की संख्या
दलेश्वर साहू267
संतराम नेताम 260
लखेश्वर बघेल 256
अरुण वोरा 252
धनेंद्र साहू 233
विनोद चंद्राकर 216
प्रकाश नायक 212

भाजपा विधायक और उनके सवालों की संख्या:

विधायकों के नाम सवालों की संख्या
रमन सिंह266
सौरभ सिंह 265
अजय चंद्राकर 264
बृजमोहन अग्रवाल 258
शिवरतन शर्मा 244
रंजना साहू 236
नारायण चंदेल 230

कोविड की गाइडलाइन को फॉलो करके लगेगा सत्र

कोविड-19 के चलते इस बजट सत्र में भी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस तरह से कोविड के चलते विधानसभा परिसर में नाम मात्र के लोगों को ही प्रवेश दिया गया था. वैसे ही इस सत्र में भी प्रवेश के लिए कई तरह की पाबंदियां होंगी. साथ ही सत्र के दौरान ग्लास की दीवारों के बीच सत्र की कार्रवाई की जाएगी.

कोरोनाकाल में भूपेश सरकार का यह तीसरा बजट है. बजट को लेकर कई एक तरफ जहां अपेक्षाएं जनता की सरकार से है. वहीं उनके चुने गए जनप्रतिनिधि भी सवालों के जरिए विकास का मुद्दा उठाएंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार बजट सत्र हंगामेदार होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 22 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर अब तक 1900 से ज्यादा सवाल तैयार हैं. सबसे ताज्जुब की बात ये है कि इस बजट सत्र में भाजपा नेताओं से ज्यादा कांग्रेस के विधायकों के सवाल हैं. स्थानीय समस्याओं से लेकर कानून व्यवस्था को लेकर विधायकों ने सवाल तैयार किए हैं.

बजट सत्र में विपक्ष से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने लगाए सवाल

'सत्ता पक्ष के लोग भी सरकार से असंतुष्ट'

बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों के ज्यादा सवाल लगाए जाने को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि कांग्रेस में घोर असंतोष है. मात्र दो से तीन लोगों के भरोसे ही सरकार चल रही है. इसके चलते ही कांग्रेस के विधायक असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों की ओर से ही ज्यादा सवाल पूछना एक तरह से उनकी पार्टी से नाराजगी को दिखाता है.

सत्ता पक्ष ने किया पलटवार

इसपर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के 70 विधायक हैं और विपक्ष के मात्र 20 विधायक हैं. स्वभाविक है कि सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्रिमंडल के 13 सदस्यों को छोड़कर प्रश्न लगाने वाले सदस्यों की संख्या ज्यादा होगी. मंत्री ने कहा कि विधानसभा में प्रश्न लगाना विधायकों के सक्रियता को प्रदर्शित करता है.

बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सत्र में कुल 1915 सवाल लगाए गए हैं. विधानसभा सचिवालय में 23 जनवरी को सवाल लगाने की प्रक्रिया विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई थी. पहले दिन ही 16 तारांकित और 5 तारांकित सवाल लगाए गए. 12 फरवरी तक तारांकित सवालों की संख्या बढ़कर 1039 हो गई. वहीं अतारांकित सवालों की संख्या 876 हो गई. सचिवालय की ओर से मंगलवार से ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव भी लेना शुरू कर दिया गया है. एक सदस्य से 46 ध्यानाकर्षण और 23 स्थगन प्रस्ताव लिए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से होगा शुरू, 1600 से ज्यादा सवाल तैयार

सवाल पूछने में कांग्रेस के दलेश्वर सबसे आगे

सवालों की संख्या की बात की जाए तो कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू नंबर एक पर हैं. कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने 267 सवाल लगाए हैं. वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दूसरे नम्बर पर हैं. 200 से ज्यादा सवाल पूछने वालों के मामले में कांग्रेस और भाजपा के 7-7 विधायक हैं. केशवचंद्र चन्द्रा ने 264, इंदु बंजारे ने 239 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के धर्मजीत सिंह ने 247 सवाल पूछे हैं.

एक नजर कांग्रेस विधायक और उनके सवालों की संख्या पर:

विधायकों के नाम सवालों की संख्या
दलेश्वर साहू267
संतराम नेताम 260
लखेश्वर बघेल 256
अरुण वोरा 252
धनेंद्र साहू 233
विनोद चंद्राकर 216
प्रकाश नायक 212

भाजपा विधायक और उनके सवालों की संख्या:

विधायकों के नाम सवालों की संख्या
रमन सिंह266
सौरभ सिंह 265
अजय चंद्राकर 264
बृजमोहन अग्रवाल 258
शिवरतन शर्मा 244
रंजना साहू 236
नारायण चंदेल 230

कोविड की गाइडलाइन को फॉलो करके लगेगा सत्र

कोविड-19 के चलते इस बजट सत्र में भी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस तरह से कोविड के चलते विधानसभा परिसर में नाम मात्र के लोगों को ही प्रवेश दिया गया था. वैसे ही इस सत्र में भी प्रवेश के लिए कई तरह की पाबंदियां होंगी. साथ ही सत्र के दौरान ग्लास की दीवारों के बीच सत्र की कार्रवाई की जाएगी.

कोरोनाकाल में भूपेश सरकार का यह तीसरा बजट है. बजट को लेकर कई एक तरफ जहां अपेक्षाएं जनता की सरकार से है. वहीं उनके चुने गए जनप्रतिनिधि भी सवालों के जरिए विकास का मुद्दा उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.