ETV Bharat / state

यूपी को 'रामराज' की जगह 'यमराज' की तरफ ढकेल रही योगी सरकार: पुनिया

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:51 PM IST

गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य को 'रामराज की तरफ नहीं 'यमराज' की तरफ ढकेल रही है.

pl puniya
पीएल पुनिया

रायपुर: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो पत्रकार की जान बच जाती. उन्होंने कहा, 'कि विक्रम जोशी ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही गुंडे-बदमाश उनकी भांजी को भी छेड़ने की धमकियां दे रहे हैं. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया'.

पत्रकार हत्याकांड में बोले पीएल पुनिया

इतना ही नहीं पुनिया ने भी कहा कि 'उत्तर प्रदेश के हर गांव, हर शहर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. एक तरफ बीजेपी सरकार 'रामराज' की कल्पना करती है, लेकिन मैं समझता हूं कि सरकार प्रदेश को 'यमराज' की तरफ ढकेल रही है.'

पढ़ें- गाजियाबाद: पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली

राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

21 जुलाई को गाजियाबाद में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी ने अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सिर्फ चौकी इंचार्ज ही नहीं बल्कि अन्य पुलिसकर्मी भी इसमें वारदात में शामिल हैं. इस घटना पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा, कहा 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.'

परिजनों को राज्य सरकार ने दिया 10 लाख का मुआवजा

वहीं प्रशासन ने पत्रकार की मौत के बाद स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आ​र्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है. उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा.

पढ़ें- LIVE पत्रकार हत्या मामला : राहुल बोले- यूपी में 'गुंडाराज', ममता ने भी साधा निशाना

9 बदमाशों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि अब तक नौ बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर निकले और योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश रोड किनारे बैठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने चारों तरफ से घेर कर पहले पीटा फिर गोली मार दी. विक्रम ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया.

रायपुर: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो पत्रकार की जान बच जाती. उन्होंने कहा, 'कि विक्रम जोशी ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही गुंडे-बदमाश उनकी भांजी को भी छेड़ने की धमकियां दे रहे हैं. लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया'.

पत्रकार हत्याकांड में बोले पीएल पुनिया

इतना ही नहीं पुनिया ने भी कहा कि 'उत्तर प्रदेश के हर गांव, हर शहर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. एक तरफ बीजेपी सरकार 'रामराज' की कल्पना करती है, लेकिन मैं समझता हूं कि सरकार प्रदेश को 'यमराज' की तरफ ढकेल रही है.'

पढ़ें- गाजियाबाद: पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली

राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना

21 जुलाई को गाजियाबाद में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी ने अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सिर्फ चौकी इंचार्ज ही नहीं बल्कि अन्य पुलिसकर्मी भी इसमें वारदात में शामिल हैं. इस घटना पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा, कहा 'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.'

परिजनों को राज्य सरकार ने दिया 10 लाख का मुआवजा

वहीं प्रशासन ने पत्रकार की मौत के बाद स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आ​र्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है. उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा.

पढ़ें- LIVE पत्रकार हत्या मामला : राहुल बोले- यूपी में 'गुंडाराज', ममता ने भी साधा निशाना

9 बदमाशों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि अब तक नौ बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर निकले और योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश रोड किनारे बैठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने चारों तरफ से घेर कर पहले पीटा फिर गोली मार दी. विक्रम ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.