ETV Bharat / state

हार के बाद कांग्रेस में बौखलाहट, कांग्रेस ने विनय जायसवाल को दिया कारण बताओ नोटिस - विनय जायसवाल ने चंदन यादव को लेकर विवादित बयान

Congress gave show cause notice to Vinay Jaiswal: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हार के बाद उथल-पुथल मच गई है. इधर, पार्टी बागी नेताओं पर नकेल कस रही है. पार्टी ने विनय जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी को लेकर उनपर पार्टी की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है. पार्टी ने विसे 3 दिनों के भीतर जवाब की मांगा गया है.

Congress gave show cause notice to Vinay Jaiswal
कांग्रेस ने विनय जायसवाल को दिया कारण बताओ नोटिस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 4:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस में बौखलाहट नजर आ रही है. कांग्रेस ने लगातार कई नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस बीच कांग्रेस ने एक और पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल को नोटिस देकर जवाब मांगा है. दरअसल, एक दिन पहले ही विनय जायसवाल ने चंदन यादव को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है.

विनय जायसवाल ने दिया था विवादित बयान: विनय जायसवाल ने बीते दिन चंदन यादव को लेकर बयान दिया था कि टिकट के लिए उन्होंने पार्टी को 7 लाख रुपए दिए हैं. इस बयान के बाद रविवार को कांग्रेस की ओर से एक्शन लिया गया है. कांग्रेस ने 3 दिनों के भीतर जवाब देने को लेकर विनय जायसवाल को नोटिस दिया है. विनय जायसवाल ने कहा था कि, "अगर पार्टी फंड के लिए पैसे लिए गए हैं तो ठीक है. लेकिन अपने लिए पैसा लिया गया है तो इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया मुझे दुख नहीं हुआ. जिस आदमी को कांग्रेस ने टिकट दिया वो भी हार गया. मेरा सवाल है कि जो हार गया उसको टिकट देने का क्या पैमाना था, मुझे ये जानने का अधिकार है. "अपनी शिकायत को लेकर विनय जायसवाल ने पत्र भी आलाकमान को लिखा था.

पार्टी के खिलाफ बयानबाजी से नाराज हुई पार्टी: इससे पहले भी चुनाव के दौरान विनय जायसवाल ने कई तरह के बयान दिए थे. पार्टी के विरोध में काम करने और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने से कांग्रेस पार्टी नाराज है. पार्टी ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में लिखा है कि, "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम के बाद आपके द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से लगाये गये. तथ्यहीन आरोप समाचार पत्रों और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है. आपके द्वारा लगाये गये आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्णय लिया है. आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. "

बता दें कि नोटिस का लिखित जवाब और स्पष्टीकरण पार्टी ने तीन दिनों के भीतर मांगा है. ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस हार के बाद बागी और पार्टी विरोधी नेताओं को लेकर सख्त रुख अपना रही है. लगातार बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहै है.

छ्त्तीसगढ़ में हारे कांग्रेस विधायकों ने विनय जायसवाल को बताया पार्टी का गद्दार
छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
कौन हैं शहीद वीर नारायण सिंह, जिनकी याद में प्रदेशवासी मना रहे बलिदान दिवस, जानिए

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस में बौखलाहट नजर आ रही है. कांग्रेस ने लगातार कई नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस बीच कांग्रेस ने एक और पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल को नोटिस देकर जवाब मांगा है. दरअसल, एक दिन पहले ही विनय जायसवाल ने चंदन यादव को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है.

विनय जायसवाल ने दिया था विवादित बयान: विनय जायसवाल ने बीते दिन चंदन यादव को लेकर बयान दिया था कि टिकट के लिए उन्होंने पार्टी को 7 लाख रुपए दिए हैं. इस बयान के बाद रविवार को कांग्रेस की ओर से एक्शन लिया गया है. कांग्रेस ने 3 दिनों के भीतर जवाब देने को लेकर विनय जायसवाल को नोटिस दिया है. विनय जायसवाल ने कहा था कि, "अगर पार्टी फंड के लिए पैसे लिए गए हैं तो ठीक है. लेकिन अपने लिए पैसा लिया गया है तो इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया मुझे दुख नहीं हुआ. जिस आदमी को कांग्रेस ने टिकट दिया वो भी हार गया. मेरा सवाल है कि जो हार गया उसको टिकट देने का क्या पैमाना था, मुझे ये जानने का अधिकार है. "अपनी शिकायत को लेकर विनय जायसवाल ने पत्र भी आलाकमान को लिखा था.

पार्टी के खिलाफ बयानबाजी से नाराज हुई पार्टी: इससे पहले भी चुनाव के दौरान विनय जायसवाल ने कई तरह के बयान दिए थे. पार्टी के विरोध में काम करने और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने से कांग्रेस पार्टी नाराज है. पार्टी ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में लिखा है कि, "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम के बाद आपके द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रभारी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से लगाये गये. तथ्यहीन आरोप समाचार पत्रों और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है. आपके द्वारा लगाये गये आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्णय लिया है. आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. "

बता दें कि नोटिस का लिखित जवाब और स्पष्टीकरण पार्टी ने तीन दिनों के भीतर मांगा है. ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस हार के बाद बागी और पार्टी विरोधी नेताओं को लेकर सख्त रुख अपना रही है. लगातार बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहै है.

छ्त्तीसगढ़ में हारे कांग्रेस विधायकों ने विनय जायसवाल को बताया पार्टी का गद्दार
छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
कौन हैं शहीद वीर नारायण सिंह, जिनकी याद में प्रदेशवासी मना रहे बलिदान दिवस, जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.