रायपुर: तेजी से वैक्सीनेशन के बाद लग रहा था कि दुनिया इस साल कोरोना को अलविदा कह देगी. लेकिन रंग बदलने में माहिर कोरोना का अब नया वेरिएंट (New Variant) सामने आया है. कोरोना के इस नए वेरिएंट (New Variant) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमीक्रॉन (Omicron) नाम दिया है. कोरोना के इस वेरिएंट ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है. कोरोना के इस नए वेरिएंट (New Variant) का असर विश्व व्यापार संगठन की मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस पर भी पड़ा है.
डब्ल्यूटीओ ने कोरोना के कारण ताजा हालात को देखते हुए मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस को रद्द करने का फैसला किया है. डब्ल्यूटीओ की ओर से बयान जारी कर इसका ऐलान किया गया है. WTO की जनरल काउंसिल में 26 नवंबर को मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा हुई थी. जिसके बाद इसे रद्द करने करने का निर्णय लिया गया है.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, शुक्रवार को मिले 33 नए संक्रमित
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से शुक्रवार को घोषणा की गई. पिछले कुछ महीनों में वायरस के नए प्रकार के वर्गीकरण में पहली बार की गई है. इसी वर्ग में कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार को भी रखा गया था जिसका प्रसार दुनियाभर में हुआ था.
इस वेरिएंट का पहला मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला था. बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी इसकी पहचान की गई है. ओमीक्रॉन के सामने आने के बाद दुनिया के कई देशों ने दक्षिणी अफ्रीका से आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में हाहाकार, पाबंदिया शुरू
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इस वेरिएंट का संक्रमण दक्षिणी अफ्रीका के सभी प्रांतों में बढ़ रहा है. शुरुआत में इस वेरिएंट को बी.1.1.529 नाम दिया गया था. लेकिन डब्ल्यूएचओ ने अपने बयान में कहा है कि यह वेरिएंट काफी तेजी से म्यूटेट हो रहा है और इनमें से कुछ चिंता का विषय हैं.
छत्तीसगढ़ में भी पैर पसरा रहा कोरोना
छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में 25 हजार 26 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें से 33 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. ताकि समय रहते वैक्सीनेशन के काम को पूरा किया जा सके.