रायपुरः राजधानी रायपुर (Raipur) सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. मौजूदा समय में रायपुर में रोजाना 30 के आसपास संक्रमित मरीज (Infected patients) मिल रहे हैं. लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है.
इधर, बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर सीएमएचओ का कहना है कि त्यौहार के सीजन में लोग ज्यादातर बाहर निकल रहे हैं. इस बीच सावधानी भी नहीं बरती जा रही है, जोकि कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण हो सकता है?. लेकिन महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से साफ तौर पर इनकार किया है. महापौर का कहना है कि अभी किसी प्रकार का कोई कोरोना नहीं है. रायपुर में किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
मंगलवार को मिले 26 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत
घबराने की स्थिति नहीं, कोविड गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत-एजाज ढेबर
इसके साथ ही रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि अभी कोरोना से हमारे शहर या प्रदेश में घबराने वाली स्थिति नहीं है. ऐसे आंकड़े अभी हमारे यहां नहीं आ रहे, जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. वैक्सीनेशन भी पूरे टॉप में चल रहा है. रायपुर में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. हां यह जरूर है कोविड गाइडलाइन है उसका पालन करने की जरूरत है. मास्क पहनने की जरूरत है. कोविड गाइडलाइन का पालन करने से सूबे में कोरोना को मात देने में हम कामयाब होंगे.
वहीं, अगर बात पिछले एक हफ्ते की की जाए तो बीते दिन प्रदेश में 26 संक्रमित मरीज मिले हैं, वही पॉजिटिविटी दर भी 0.11 था. प्रदेश में सबसे ज्यादा 7 संक्रमित मरीज बस्तर में मिले हैं. इसके अलावा रायपुर और कोरबा में 4-4 संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 249 है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज दुर्ग में 46 है.कोरबा में 38, रायपुर में 28, बस्तर में 20, जांजगीर-चांपा में 21, बिलासपुर में 19, रायगढ़ में 15, जशपुर में 12 एक्टिव मरीज है.
वही पिछले कुछ दिनों के आंकड़े की बात किया जाए तो...
डेट | संक्रमित मरीज | एक्टिव मरीज | पॉजिटिविटी दर |
20 अक्टूबर | 34 | 185 | 0.16% |
21 अक्टूबर | 38 | 206 | 0.17% |
22 अक्टूबर | 26 | 214 | 0.12% |
23 अक्टूबर | 28 | 230 | 0.13% |
24 अक्टूबर | 20 | 219 | 0.16% |
25 अक्टूबर | 25 | 234 | 0.11% |
26 अक्टूबर | 26 | 249 | 0.11% |
धीरे-धीरे बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
बता दें कि, प्रदेश में धीरे-धीरे संक्रमण बढ़ना शुरू हो चुका है. बीते दिन प्रदेश में 26 संक्रमित मरीज मिले हैं.वही पूरे प्रदेश की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में अब तक 10 लाख 5 हज़ार 898 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 9 लाख 92 हज़ार 076 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 249 है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोविड से 13 हज़ार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए लोगों की संख्या 8 लाख 21 हज़ार 340 है. वहीं हॉस्पिटल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 1 लाख 70 हज़ार 736 है.
भीड़ बढ़ने से बढ़ रहे केस-सीएमएचओ
इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया कि हाल ही में संक्रमित मरीजों की संख्या थोड़ी-थोड़ी बढ़त हुई है. क्योंकि त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. लोग बहुत ज्यादा घर से निकल रहे हैं. बाजार में भीड़ भाड़ लग रहा है. 2 साल से लोग घरों में बंद थे. कहीं बाहर नहीं जा रहे थे. लेकिन हमें समझना होगा कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. वहीं लोग भी पिछले 2 साल से देख रहे हैं उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि अभी भी बाहर अगर वह निकलते हैं तो मास्क पहने रहे और 2 गज की दूरी बनाए रखें.