ETV Bharat / state

हसदेव जंगल को उजाड़ने का आरोप विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर लगाया, कह दी ये बड़ी बात - पेड़ों की कटाई

Tree cutting for coal mine in Hasdeo area कोरबा से लेकर सरगुजा की सीमा तक फैले हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई का मुद्दा फिर से गर्मा गया है. विष्णु देव साय ने पेड़ों की कटाई का जिम्मेदार भूपेश बघेल की सरकार को ठहराया. Congress responsible for deforestation of Hasdev

Congress responsible for deforestation of Hasdev
कांग्रेस ने उजाड़ा हंसदेव का जंगल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 7:05 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा के हंसदेव में जंगलों की कटाई का जिम्मेदार पूर्व की कांग्रेस सरकार को ठहराया है. रायपुर में मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि कोरबा के हसदेव में जंगलों की कटाई का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की सरकार है. पूर्व की भूपेश बघेल सरकार के आदेश पर ही हसदेव जंगल की कटाई की गई. हसदेव में जंगल की कटाई का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराने पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस की सरकार के दौरान सैंकड़ों पेड़ कोयला खदान के नाम पर काट दिए गए थे.

क्या है हसदेव में पेड़ों की कटाई का मामला?: कोरबा के हसदेव अरण्य की जमीन के नीचे कोयला का खदान मिला था. कोयले के खदान मिलने के बाद सरकार को भारी राजस्व की प्राप्ति होती. तब की कांग्रेस की सरकार के आदेश पर हसदेव अरण्य में 1500 से ज्यादा पेड़ों को काट दिया गया. पेड़ों के कटने से पूरा इलाका मैदान बन गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि कभी यहां धूप जंगल में सीधे नहीं पड़ती थी अब सूरज के उगते से लेकर डूबते तक धूप आती है. जमीन के नीचे से कोयला निकालने के लिए खदान खोदने की तेैयारी थी.

हसदेव के लिए हुआ जोरदार आंदोलन: हसदेव के जंगल को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने जोरदार आंदोलन किया. चिपको आंदोलन की तर्ज पर लोग पेड़ों के बचाने के लिए निकले. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो करीब 1500 से ज्यादा बड़े पेड़ों को सरकार के इशारे पर जमीदोज कर दिया गया. स्थानीय लोग विरोध करते रहे और पेड़ों की कटाई भी निरंतर चलती रही. लोगों का कहना है कि 2 मार्च साल 2022 से हसदेव के जंगल को बचाने के लिए लोगों का चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है. हसदेव को बचाने के लिए हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति का भी गठन किया गया जो आंदोलन को आगे जा रहा है.

हसदेव के जंगलों में डेढ़ हजार से अधिक पेड़ों की हुई कटाई, कैसे बचेगा छत्तीसगढ़ का फॉरेस्ट ?
हसदेव जंगल को बचाने निकली पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया
हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन का मेधा पाटकर ने किया समर्थन, कही ये बात

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा के हंसदेव में जंगलों की कटाई का जिम्मेदार पूर्व की कांग्रेस सरकार को ठहराया है. रायपुर में मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि कोरबा के हसदेव में जंगलों की कटाई का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की सरकार है. पूर्व की भूपेश बघेल सरकार के आदेश पर ही हसदेव जंगल की कटाई की गई. हसदेव में जंगल की कटाई का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराने पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस की सरकार के दौरान सैंकड़ों पेड़ कोयला खदान के नाम पर काट दिए गए थे.

क्या है हसदेव में पेड़ों की कटाई का मामला?: कोरबा के हसदेव अरण्य की जमीन के नीचे कोयला का खदान मिला था. कोयले के खदान मिलने के बाद सरकार को भारी राजस्व की प्राप्ति होती. तब की कांग्रेस की सरकार के आदेश पर हसदेव अरण्य में 1500 से ज्यादा पेड़ों को काट दिया गया. पेड़ों के कटने से पूरा इलाका मैदान बन गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि कभी यहां धूप जंगल में सीधे नहीं पड़ती थी अब सूरज के उगते से लेकर डूबते तक धूप आती है. जमीन के नीचे से कोयला निकालने के लिए खदान खोदने की तेैयारी थी.

हसदेव के लिए हुआ जोरदार आंदोलन: हसदेव के जंगल को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने जोरदार आंदोलन किया. चिपको आंदोलन की तर्ज पर लोग पेड़ों के बचाने के लिए निकले. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो करीब 1500 से ज्यादा बड़े पेड़ों को सरकार के इशारे पर जमीदोज कर दिया गया. स्थानीय लोग विरोध करते रहे और पेड़ों की कटाई भी निरंतर चलती रही. लोगों का कहना है कि 2 मार्च साल 2022 से हसदेव के जंगल को बचाने के लिए लोगों का चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है. हसदेव को बचाने के लिए हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति का भी गठन किया गया जो आंदोलन को आगे जा रहा है.

हसदेव के जंगलों में डेढ़ हजार से अधिक पेड़ों की हुई कटाई, कैसे बचेगा छत्तीसगढ़ का फॉरेस्ट ?
हसदेव जंगल को बचाने निकली पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया
हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन का मेधा पाटकर ने किया समर्थन, कही ये बात
Last Updated : Dec 25, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.