ETV Bharat / state

सीएम हाउस में उमड़ा जन सैलाब, धूमधाम से मन रहा गौठान दिवस - सरकारी कर्मचारी

सीेएम आवास में पहली बार गौठान दिवस का आयोजन
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 2:09 PM IST

13:30 October 28

  • सीएम ने विधि विधान से की पूजा-अर्चना
  • सीएम भूपेश नृतक मंडलियों के साथ जमकर थिरके
  • आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी पहुंचे.
  • विधायक सत्यनारायण शर्मा भी पहुंचे सीएम हाउस
  • रायपुर की पूर्व महापौर ने इशारों ही इशारों में ही पूर्व सीएम रमन सिंह पर साधा निशाना, कहा- जो यहां के हैं वहीं समझेंगे यहां की संस्कृति
  • सीएम भूपेश ने मंच कार्यक्रम को संबोधित किया, लोगों को पर्व की बधाई दी, परंपरा को बढ़ाने का आह्वान किया
  • महिलाओं ने भी सुआ और राउत नृत्य पर झूमा
  • सीएम हाउस में उमड़ा लोगों की हुजूम
  • सीएम हाउस में रही सुआ और राउत नाचा की धूम

11:47 October 28

सीएम हाउस में उमड़ा जन सैलाब, धूमधाम से मन रहा गौठान दिवस

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को सीएम हाउस में पहली बार गोवर्धन पूजा पर गौठान दिवस का आयोजन किया है. गोवर्धन पूजा कर  गौठान दिवस की शुरुआत की. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.  ढोल-नगाड़ों की थाप पर कई मंडलियां पहुंची और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए. भूपेश बघेल ने इस  मौके पर आयोजित राउत नाचा का खूब आनंद लिया. साथ ही थिरकते भी नजर आए.

बता दें कि गौठान दिवस की पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. प्रदेश के कई जगहों से लोग, नेता, मंत्री, अतिथि सीएम हाउस में पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार ने दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पारंपरिक रूप से मनाने के लिए ऐलान किया था. बघेल ने गोवर्धन पूजा के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी, जिसके तहत आज कोषालय और बैंक बंद हैं.

इस बार दीपावली रविवार को होने के कारण सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी अलग से नहीं मिल पाई थी. वहीं सोमवार को गोवर्धन पूजा को प्रदेश में गौठान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

13:30 October 28

  • सीएम ने विधि विधान से की पूजा-अर्चना
  • सीएम भूपेश नृतक मंडलियों के साथ जमकर थिरके
  • आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी पहुंचे.
  • विधायक सत्यनारायण शर्मा भी पहुंचे सीएम हाउस
  • रायपुर की पूर्व महापौर ने इशारों ही इशारों में ही पूर्व सीएम रमन सिंह पर साधा निशाना, कहा- जो यहां के हैं वहीं समझेंगे यहां की संस्कृति
  • सीएम भूपेश ने मंच कार्यक्रम को संबोधित किया, लोगों को पर्व की बधाई दी, परंपरा को बढ़ाने का आह्वान किया
  • महिलाओं ने भी सुआ और राउत नृत्य पर झूमा
  • सीएम हाउस में उमड़ा लोगों की हुजूम
  • सीएम हाउस में रही सुआ और राउत नाचा की धूम

11:47 October 28

सीएम हाउस में उमड़ा जन सैलाब, धूमधाम से मन रहा गौठान दिवस

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को सीएम हाउस में पहली बार गोवर्धन पूजा पर गौठान दिवस का आयोजन किया है. गोवर्धन पूजा कर  गौठान दिवस की शुरुआत की. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.  ढोल-नगाड़ों की थाप पर कई मंडलियां पहुंची और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए. भूपेश बघेल ने इस  मौके पर आयोजित राउत नाचा का खूब आनंद लिया. साथ ही थिरकते भी नजर आए.

बता दें कि गौठान दिवस की पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. प्रदेश के कई जगहों से लोग, नेता, मंत्री, अतिथि सीएम हाउस में पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार ने दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पारंपरिक रूप से मनाने के लिए ऐलान किया था. बघेल ने गोवर्धन पूजा के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी, जिसके तहत आज कोषालय और बैंक बंद हैं.

इस बार दीपावली रविवार को होने के कारण सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी अलग से नहीं मिल पाई थी. वहीं सोमवार को गोवर्धन पूजा को प्रदेश में गौठान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.