रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जिलों में सर्दी-जुकाम (Influenza Like Illness, ILI) श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (Severe Acute Respiratory Illness, SARI) के सभी मरीजों का जांच कराने के निर्देश दिया है.
-
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में सर्दी-जुकाम संबंधी (Influenza Like Illness, ILI), श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (Severe Acute Respiratory Illness, SARI) के सभी मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में सर्दी-जुकाम संबंधी (Influenza Like Illness, ILI), श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (Severe Acute Respiratory Illness, SARI) के सभी मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2020छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी जिलों में सर्दी-जुकाम संबंधी (Influenza Like Illness, ILI), श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (Severe Acute Respiratory Illness, SARI) के सभी मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 18, 2020
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन जरूरी होगा. इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल ILI / SARI के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश भी जारी किया है.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फिजिकल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव और सभी संभाग के आयुक्तों को शीघ्र कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.