रायपुर: जब से राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर गए हैं, जब से भाजपा उनके बयानों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीते दिनों भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. नड्डा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा पलटवार किया है.
-
#WATCH जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती। उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है... राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है... जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे… https://t.co/rPjzcgqjOD pic.twitter.com/pQHDcxdMQ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती। उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है... राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है... जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे… https://t.co/rPjzcgqjOD pic.twitter.com/pQHDcxdMQ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023#WATCH जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती। उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है... राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है... जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे… https://t.co/rPjzcgqjOD pic.twitter.com/pQHDcxdMQ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
जेपी नड्डा के बयान सीएम बघेल का पलटवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती. उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते. जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है. राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे, तब तक इनका (भाजपा) स्वार्थ सिद्ध नहीं होता."
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर दिया था यह बयान: जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर कहा था कि "जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है। आप(राहुल गांधी) कहते हैं कि आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं."
कर्नाटक हार के बाद अब भाजपा ने आने वाले चुनावों को लेकर अभी से कमर कस ली है. छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. वहीं देश में भी आने वाले कुछ महीने बाद पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच राहुल गांधी के अमिरिकी दौरे और वहां दिये गए उनके बयानों पर भाजपा हमलावर है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को कोई मौका देना नहीं चाहती. ऐसे में दोनों राजनीतिक दलों के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.