ETV Bharat / state

कांग्रेस मुक्त भारत कहने वाली भाजपा, अब खुद सिमटती जा रही है: सीएम भूपेश बघेल

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:10 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि "आज खड़गे जी की अध्यक्षता में सभी प्रभारियों की बैठक है. cm on bharat jodo yaatra meeting पिछली बैठक में यह तय हुआ था कि हाथ जोड़ो अभियान पूरे देश में संचालित करना है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाअधिवेशन पर भी चर्चा है." raipur news update भूपेश बघेल ने भाजपा पर भी निशाना साधा है.

Chief Minister Bhupesh Baghel leaves for Delhi
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

रायपुर: आजकल रमन सिंह और सभी भाजपा कार्यकर्ता ट्विटर पर जिमी कांदा या छत्तीसगढ़िया डिश खाते हुए ट्वीट कर रहे हैं. इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "आज तक नहीं खाए थे. अब खाना शुरू कर दिया है.cm targeted RSS रमन सिंह का ससुराल मध्यप्रदेश में है. cm on bharat jodo yaatra meeting भाभी जी को छत्तीसगढ़िया खाना बनाना नहीं आता है. cm bhupesh baghel targets bjp इसलिए अब सीखा रहे होगा। तो वह खा रहे हैं." raipur news update


"भारत जोड़ो यात्रा से अब वह दर्द बाहर निकल कर आया": भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए तरह तरह के तरकीबे अपनाए जा रहे हैं. कल भाजपा के सभी लोग सदन में मास्क पहन के बैठे हुए थे. इस पर बघेल ने कहा "कितनी पीड़ा है कितनी तकलीफ है. इन्हें भारत जोड़ो यात्रा से अब वह दर्द बाहर निकल कर आया है. जिसे रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. कोरोना आखिरकार चीन में है. चीन से जो यात्री आ रहे हैं. उन्हें क्वॉरेंटाइन करना चाहिए. वहां की प्लेन रोकने के लिए प्रतिबंधित करने के लिए और जांच की व्यवस्था पहले करनी चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा से क्या परेशानी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा है इससे यह पता चलता है. उन्हें कोरोना का भय नहीं है. उन्हें भय राहुल गांधी से है."


"भय भाजपा को है राहुल गांधी से है": भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रहलाद जोशी ने कहा है कि "आप के नेता यात्रा को विदेश में छुट्टी मनाने के लिए तोड़ रहे हैं." इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि "मूल बात क्या है मूल बात यह है कि गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई इन तीनों मुद्दों पर राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं. उसके बारे में प्रहलाद जोशी या भाजपा के लोग कुछ नहीं कहते. इस पर उन्हें बयान देना चाहिए कि क्या महंगाई है इस देश में, या बेरोजगारी है, इस देश में, इस बारे में उन्हें आंकड़े देनी चाहिए. इस दिशा में क्या प्रयास हो रहे हैं. इस बारे में बात करनी चाहिए. पिछले 7 सितंबर से राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे .है ये कभी जूते कभी टीशर्ट इसके अलावा बात करने के लिए इनके पास कुछ बचा नहीं है. राहुल गांधी की आलोचना करने में पूरी सरकार लग जाती है. भय भाजपा को है राहुल गांधी से है."

यह भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी की खेती कब और किस मौसम में की जाए, आइए यहां जानते हैं


मुख्यमंत्री ने आरएसएस पर निशाना साधा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "वोट आखिरकार क्या-क्या नही कराती है. भाजपा की जमीन खिसक गई है. इसलिए अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. महाराष्ट्र मध्य प्रदेश यह तो लोकतंत्र से चोरी हुई है अब गुजरात गोवा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्य बचे हुए हैं. एक पट्टी बची हुई है. भाजपा ने कहा था कांग्रेस मुक्त भारत. अब खुद सिमटते जा रहे हैं. तो मोहन भागवत जी कभी मस्जिद और मजार जा रहे हैं. कभी क्रिसमस का आयोजन कर रहे हैं. इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सिद्धांत से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. केवल इन्हें सत्ता में बने रहना है और एक दूसरे को लड़ा कर अपना वोट लेना है. यही इनका उद्देश्य है."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

रायपुर: आजकल रमन सिंह और सभी भाजपा कार्यकर्ता ट्विटर पर जिमी कांदा या छत्तीसगढ़िया डिश खाते हुए ट्वीट कर रहे हैं. इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "आज तक नहीं खाए थे. अब खाना शुरू कर दिया है.cm targeted RSS रमन सिंह का ससुराल मध्यप्रदेश में है. cm on bharat jodo yaatra meeting भाभी जी को छत्तीसगढ़िया खाना बनाना नहीं आता है. cm bhupesh baghel targets bjp इसलिए अब सीखा रहे होगा। तो वह खा रहे हैं." raipur news update


"भारत जोड़ो यात्रा से अब वह दर्द बाहर निकल कर आया": भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए तरह तरह के तरकीबे अपनाए जा रहे हैं. कल भाजपा के सभी लोग सदन में मास्क पहन के बैठे हुए थे. इस पर बघेल ने कहा "कितनी पीड़ा है कितनी तकलीफ है. इन्हें भारत जोड़ो यात्रा से अब वह दर्द बाहर निकल कर आया है. जिसे रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. कोरोना आखिरकार चीन में है. चीन से जो यात्री आ रहे हैं. उन्हें क्वॉरेंटाइन करना चाहिए. वहां की प्लेन रोकने के लिए प्रतिबंधित करने के लिए और जांच की व्यवस्था पहले करनी चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा से क्या परेशानी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा है इससे यह पता चलता है. उन्हें कोरोना का भय नहीं है. उन्हें भय राहुल गांधी से है."


"भय भाजपा को है राहुल गांधी से है": भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रहलाद जोशी ने कहा है कि "आप के नेता यात्रा को विदेश में छुट्टी मनाने के लिए तोड़ रहे हैं." इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि "मूल बात क्या है मूल बात यह है कि गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई इन तीनों मुद्दों पर राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं. उसके बारे में प्रहलाद जोशी या भाजपा के लोग कुछ नहीं कहते. इस पर उन्हें बयान देना चाहिए कि क्या महंगाई है इस देश में, या बेरोजगारी है, इस देश में, इस बारे में उन्हें आंकड़े देनी चाहिए. इस दिशा में क्या प्रयास हो रहे हैं. इस बारे में बात करनी चाहिए. पिछले 7 सितंबर से राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे .है ये कभी जूते कभी टीशर्ट इसके अलावा बात करने के लिए इनके पास कुछ बचा नहीं है. राहुल गांधी की आलोचना करने में पूरी सरकार लग जाती है. भय भाजपा को है राहुल गांधी से है."

यह भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी की खेती कब और किस मौसम में की जाए, आइए यहां जानते हैं


मुख्यमंत्री ने आरएसएस पर निशाना साधा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "वोट आखिरकार क्या-क्या नही कराती है. भाजपा की जमीन खिसक गई है. इसलिए अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. महाराष्ट्र मध्य प्रदेश यह तो लोकतंत्र से चोरी हुई है अब गुजरात गोवा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्य बचे हुए हैं. एक पट्टी बची हुई है. भाजपा ने कहा था कांग्रेस मुक्त भारत. अब खुद सिमटते जा रहे हैं. तो मोहन भागवत जी कभी मस्जिद और मजार जा रहे हैं. कभी क्रिसमस का आयोजन कर रहे हैं. इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सिद्धांत से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. केवल इन्हें सत्ता में बने रहना है और एक दूसरे को लड़ा कर अपना वोट लेना है. यही इनका उद्देश्य है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.