रायपुर: व्हाट्सएप ने पिछले गुरुवार को कहा था कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिये कुछ अज्ञात इकाइयों ने दुनियाभर में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की. इनमें भारतीय पत्रकार और कार्यकर्ता भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर ट्वीट किया है और इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर तंज कसा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में हिटलर, रावण और महाभारत का जिक्र किया है. सीएम ने लिखा कि हिटलर के पास 45 ट्रेंड जासूस थे. रावण भी जासूस रखता था और महाभारत में भी इसकी जानकारी मिलती है. सीएम बघेल ने नीचे की लाइन में लिखा कि जासूसी की आदत पुरानी हो तो कभी नहीं जाती. ये सीधे तौर पर केंद्र पर निशाने के तौर पर देखा जा सकता है. सीएम ने हैश टैग किया है
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट-
छग के सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का नाम
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाको में काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों के भी फोन टेप होने की बात सामने आई है. इनमें सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया, लीगल एंड ग्रुप की शालिनी गेरा और पत्रकार शुभ्रांशु चौधरी का नाम सामने आया है. सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने ETV भारत से बात करते हुए कहा था कि 'यह जांच नहीं है यह एक तरह की फंडामेंटल राइट्स की चोरी है.
व्हाट्सएप ने नहीं किया ये खुलासा
- व्हाट्सएप ने भारत सरकार को बताया था कि 121 भारतीय प्रयोगकर्ताओं को इजरायली स्पाईवेयर पेगासस ने निशाना बनाया है. इजरायली स्पाईवेयर के जरिए कथित रूप से भारत सहित दुनियाभर में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई थी. हालांकि, व्हाट्सएप ने यह खुलासा नहीं किया है कि किसके कहने पर पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के फोन हैक किए गए हैं.
- व्हाट्सएप ने यह भी नहीं बताया कि भारत में कितने लोगों को इस जासूसी का निशाना बनाया गया या वे कौन लोग हैं. कंपनी ने कहा कि मई में उसे एक ऐसे साइबर हमले का पता चला जिसमें उसकी वीडियो कॉलिंग प्रणाली के जरिये प्रयोगकर्ताओं को मालवेयर भेजा गया.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी फोन टैपिंग का आरोप लगाया है.
- वहीं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि उसे व्हॉट्सएप से जो सूचना मिली थी वह अपर्याप्त और अधूरी थी.