रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार की रात दिल्ली दौरे पर रवाना हुए. सीएम दिल्ली विधानसभा के स्टार प्रचारक के तौर पर जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील करेंगे. इसके साथ ही कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे.
बीजेपी से पूछे गए सवाल पर सीएम भूपेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि- 'भाजपा को कुछ नहीं आता है, गाय, गंगा, मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान, शमशान, हिंदुस्तान, पाकिस्तान यही आता है'.
वहीं भ्रष्टाचार के आरोप में लगी याचिका को लेकर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि 'रमन सिंह के राज में केवल भ्रष्टाचार ही हुआ है, जिसकी दिन ब दिन परते खुल रही हैं'.
'देश की जनता को ललकारते हुए गोली चलाई'
सीएम भूपेश ने गोडसे की ओर इशारा करते हुए कहा कि, 'आप इसको जोड़ कर देखें 30 जनवरी 1948 से और कल भी 30 जनवरी 2020 थी. उस दिन भी एक हत्यारे ने गोली चलाई थी गांधी जी के सीने में गोली चलाई थी और वह भी भागा नहीं था, इसने भी गोली चलाई है, देश की जनता को ललकारते हुए गोली चलाई है और यह भी नहीं भागा है. दोनों की विचारधारा मिलती जुलती है'.
'कांग्रेस अच्छा परफोर्म करेगी'
पंचायत चुनाव के नतीजों पर सीएम ने कहा कि, 'पंचायत चुनाव में कांग्रेस अच्छा परफोर्म करेगी, नगरीय निकाय चुनाव की तरह इस में भी जीत दर्ज होगी'.