रायपुर: अपहृत जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों की ओर से रिहा किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र और राज्य के पुलिस अधिकारियों के प्रयासों से अपहृत जवान को रिहा कराने में सफलता मिली है.
सीएम ने जताया आभार
सीएम ने जवान की रिहाई के अभियान में मध्यस्थता करने वाले लोगों के प्रति आभार जताया है. सीएम ने रिहाई के अभियान में सहयोगी बने धर्मपाल सैनी, अन्य सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों और स्थानीय पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है.
नक्सलियों ने बनाया था बंधक
3 अप्रैल को तर्रेम के जंगलों में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से राकेश्वर लापता थे. 6 अप्रैल को प्रेस नोट जारी करके नक्सलियों ने लापता जवान के कब्जे में होने की बात कही थी. जवान की रिहाई को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे थे.
नक्सलियों ने बीजापुर से कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को किया रिहा
ग्रामीणों के बीच जवान को नक्सलियों ने किया रिहा
गुरुवार शाम को नक्सलियों ने ग्रामीणों की मौजदूगी में जवान को पत्रकारों और सामाजिक संगठनों को सौंपा. जवान की रिहाई के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना सामाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया और पत्रकारों की टीम को सौंपा