मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे के एक गांव में तेंदुए के हमले में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. राज्य वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मार्च के बाद से तेंदुए के हमले के कारण जुन्नार वन प्रभाग में सातवीं मौत है.
जुन्नार वन प्रभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह पुष्टि हो गई है कि मौत तेंदुए के हमले से हुई है. हमने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंपरी-पेंढर और आस-पास के इलाकों में 40 पिंजरे और 50 कैमरा ट्रैप तैनात कर सर्च और पकड़ने का अभियान शुरू किया है. हम तेंदुए का पता लगाने के लिए थर्मल ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
खेत में काम कर रही थी महिला
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब पीड़ित महिला सुबह करीब 6 बजे सुजाता ढेरे गन्ने के खेतों से घिरे सोयाबीन के खेत में काम कर रही थी. वहीं तेंदुआ भी छिपा हुआ था. इस बीच तेंदुए ने ढेरे को शिकार समझकर उस पर हमला कर दिया और उसे करीब 100 फीट तक घसीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद पुलिस और वन अधिकारी जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और ढेरे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना पुणे जिले के जुन्नार तहसील में स्थित पिंपरी-पेंढार गांव में हुई. जुन्नार वन प्रभाग की सहायक वन संरक्षक स्मिता राजहंस ने बताया कि बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू हो चुका है और स्थानीय लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
तेंदुए के हमलों में वृद्धि
यह घटना 2001 के बाद से जुन्नार में तेंदुए के हमलों के कारण होने वाली मानव मौतों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. सबसे अधिक संख्या 2002 में दर्ज की गई थी, जब एक साल के भीतर ऐसे हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि तब से कोई महत्वपूर्ण घटना नहीं हुई है, लेकिन इस साल हमलों और मौतों दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.
यह भी पढ़ें- तेंदुओं की गणना रिपोर्ट जारी, जानें कैसी होती है इनकी गिनती?