रायपुर: प्रदेश में धान खरीदी का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने हैं. दोनों ही पार्टियां कभी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, तो कभी जुबानी हमला जारी है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए धान के मुद्दे को लेकर आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश ने भी तत्काल पलटवार करते हुए तल्ख शब्दों में जवाब दिया.
रमन सिंह ने राहुल गांधी के वीडियो के साथ सीएम भूपेश को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि अब तो कुछ काम कीजिए. रमन के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को एक और ट्वीट करना चाहिए कि 60 लाख मीट्रिक टन चावल भारत सरकार क्यों नहीं खरीद रही है. यदि भारत सरकार नहीं खरीद रही है तो उनसे मांग करें. अभी 24 लाख मीट्रिक टन की अनुमति दी गई है, तो 60 लाख मीट्रिक टन अनुमति देने के लिए भारत सरकार को चिट्ठी लिखने से क्यों रोक रहे हैं.
'अब तक नहीं मिली अनुमति'
दूसरी बात एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए हमने चिट्ठी लिखी. डेढ़ से 2 साल होने को है चिट्ठी लिखते हुए लेकिन अभी तक एथेनॉल प्लांट के लिए अनुमति नहीं मिली है. हम कोई सहायता नहीं मांग रहे, सिर्फ अनुमति मांग रहे हैं. रमन सिंह को चाहिए कि वह अनुमति दिलाए.
पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तरह तैयार: सीएम भूपेश
रमन सिंह का ट्वीट
पूर्व सीएम रमन सिंह इन दिनों ट्विटर पर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं. रमन सिंह लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने ने शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी जी वादा करके गए थे कि 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य देंगे, 15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे, हर जिला हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे. भूपेश बघेल जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए.'
-
छत्तीसगढ़ में @RahulGandhi जी वादा करके गए थे!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
-2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे
-15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे
-हर जिला, हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे@bhupeshbaghel जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए pic.twitter.com/7emZKw4FRA
">छत्तीसगढ़ में @RahulGandhi जी वादा करके गए थे!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 9, 2021
-2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे
-15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे
-हर जिला, हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे@bhupeshbaghel जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए pic.twitter.com/7emZKw4FRAछत्तीसगढ़ में @RahulGandhi जी वादा करके गए थे!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 9, 2021
-2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे
-15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे
-हर जिला, हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे@bhupeshbaghel जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए pic.twitter.com/7emZKw4FRA
कांग्रेस का पलटवार
पूर्व सीएम के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 'सब करेंगे डॉक्टर साहब! धैर्य रखिए. दुर्भाग्य से बहुत सी बातें आपकी भाजपा की केंद्र सरकार के हाथों में है. और वो आप लोगों के कहने पर अड़ंगा लगाने में लगी है. हम आपकी तरह किसानों को न ठगेंगे और न उन्हें धोखा देंगे.
-
थोड़ा घर से निकलिए. घूमिए. टहलिए. किसानों से मिलिए.
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपको पता चलेगा कि किसान ख़ुश हैं. समर्थन मूल्य न सही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें पैसे मिल रहे हैं. फ़ू़ड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं.
आपका 15 साल का कबाड़ भी तो साफ़ करना है. @drramansingh https://t.co/iKhfvRADVg
">थोड़ा घर से निकलिए. घूमिए. टहलिए. किसानों से मिलिए.
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 9, 2021
आपको पता चलेगा कि किसान ख़ुश हैं. समर्थन मूल्य न सही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें पैसे मिल रहे हैं. फ़ू़ड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं.
आपका 15 साल का कबाड़ भी तो साफ़ करना है. @drramansingh https://t.co/iKhfvRADVgथोड़ा घर से निकलिए. घूमिए. टहलिए. किसानों से मिलिए.
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 9, 2021
आपको पता चलेगा कि किसान ख़ुश हैं. समर्थन मूल्य न सही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें पैसे मिल रहे हैं. फ़ू़ड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं.
आपका 15 साल का कबाड़ भी तो साफ़ करना है. @drramansingh https://t.co/iKhfvRADVg
कांग्रेस का ट्वीट
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 'थोड़ा घर से निकलिए, घूमिए, टहलिए, किसानों से मिलिए. आपको पता चलेगा कि किसान खुश हैं. समर्थन मूल्य न सही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें पैसे मिल रहे हैं. फूड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं. आपका 15 साल का कबाड़ भी तो साफ करना है.'