रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Cm Bhupesh Baghel) ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा में आयोजित ’शिक्षा मड़ई’ में पहुंचे. ‘शिक्षा मड़ई‘ प्रदर्शनी में नवाचारी शिक्षकों के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर नए स्वरूप में आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल (rd Tiwari Swami Atmanand Government School) का लोकार्पण किया. बघेल ने वहां बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली. बच्चों द्वारा खेले जा रहे विभिन्न स्थानीय खेल का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों का सम्मान भी किया और स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम (Education Minister Dr. Premsai Singh Tekam) ने की. कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला भी उपस्थित थे.
खेल मैदान के लिए 2 करोड़ रुपए की घोषणा
सीएम बघेल ने कार्यक्रम के दौरान आर डी तिवारी स्कूल के खेल मैदान के विकास के लिए दो करोड़ की घोषणा की. उन्होंने पूरे प्रदेश में चल रहे 7 स्वामी आत्मानंद स्कूल में हिंदी माध्यम की पढ़ाई कराए जाने की भी व्यवस्था कराए जाने का ऐलान किया. हिंदी माध्यम के स्कूल हर जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद स्कूल की तर्ज पर हिंदी माध्यम सर्वसुविधा स्कूल खोले जाने की घोषणा भी की.
शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया. इस दौरान कोरोना काल में पढ़ाई तुंहर द्वारा, मोहल्ला क्लास, में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.