रायपुर : राजधानी में मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए, जिनमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के सीएम मौजूद रहे. बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की तरफ से कई मुद्दे रखे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी हमले की जांच का मुद्दा उठाया. सीएम ने कहा कि, 'NIA ने मामले की जांच पूरी कर ली है, लेकिन इसके बाद भी NIA केस डायरी राज्य सरकार को नहीं दे रही है, जो आपत्तिजनक और अनुचित है. इस पर केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए'.
बैठक में सीएम भूपेश ने नक्सलवाद का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में बीते एक साल में हमारी सरकार आने के बाद नक्सल वारदातों में कमी आई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नवनिर्माण के लिए 11 हजार 443 करोड़ का पैकेज लंबित है. राज्य के 10 आकांक्षी जिलों में नवनिर्माण के काम होने हैं'.
पढ़े:LIVE: रायपुर में अमित शाह ले रहे हैं सेंट्रल जोनल कमेटी की बैठक
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ चावल उत्पादक राज्य है. सेंट्रल पूल में चावल कोटा तय होने के बाद हमारे पास चावल की मौजूदगी अधिक है. ऐसे में हम राज्य में एथेनॉल प्लांट लगाना चाहते हैं केंद्र सरकार हमारी मदद करे'.