रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब पहुंचे. उन्होंने तालाब का जायजा लिया और तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए. लंबे समय से बूढ़ातालाब बदहाली से जूझ रहा था. इसकी सफाई के लिए 11 मई से काम शुरू किया गया था, वहीं 25 मई तक तालाब से 2000 ट्रक से ज्यादा मलबा और जलकुंभी निकाली गई. इस दौरान शहर के आम लोगों के साथ अधिकारियों और मंत्रियों ने भी श्रमदान किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जिसे बनाया है, वो किसी भी शहर की सुंदरता की पहचान होती है. ना केवल उसे सुरक्षित करें बल्कि उसका सौंदर्यीकरण भी करें, ताकि पर्यटन के हिसाब से भी लोग इसे देखने आएं.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
भूपेश बघेल ने कहा कि हरेक शहर के सभी तालाबों को साफ-सुथरा रखना है. इस कड़ी में रायपुर के सबसे बड़े और प्राचीन बूढ़ातालाब से नगर निगम ने हजारों ट्रक जलकुंभी और कचरे निकाले. यह तालाब आज साफ-सुथरा दिख रहा है.
जनभागीदारी भी जरूरी
सीएम ने कहा कि जितने भी सीवरेज का पानी तालाब में आ रहा है, उसे ठीक करने की जरूरत है. सफाई को लेकर आसपास के लोगों में भी जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी भी इसके लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि शहर के और भी तालाबों को लेकर प्रोजेक्ट बने हैं, जिन पर जल्द काम शुरू किया जाएगा.