ETV Bharat / state

अपनी गरीबी की ब्रांडिंग करते हैं पीएम मोदी : सीएम भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंस कसते हुए कहा कि, 'योगी ने जहां भी जनसभाएं की, वहां भाजपा की लुटिया डूबाने का काम किया.

author img

By

Published : May 1, 2019, 10:05 PM IST

Updated : May 1, 2019, 10:39 PM IST

पीएम मोदी अपनी गरीबी का करते हैं ब्रांडिंगः सीएम भूपेश

गोंडा/रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को गोंडा के सादुल्लाह नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस के कामकाज का बखान किया.

अपनी गरीबी की ब्रांडिंग करते हैं पीएम मोदी : सीएम भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंस कसते हुए कहा कि, 'योगी ने जहां भी जनसभाएं की, वहां भाजपा की लुटिया डूबाने का काम किया. अभी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उनके नामांकन में शामिल थे, लेकिन सब कुछ सही रहा तो भाजपा सरकार केंद्र से भी अपनी सत्ता को गंवा बैठेगी'.

'बीजेपी बदलना चाहती है संविधान'
भूपेश बघेल ने कहा कि, 'मोदी सरकार ने संविधान पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है. इसके लिए वह काम कर रही है'. सीएम ने गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, 'नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल कहीं भी नहीं दिख रहा है. गुजरात मॉडल कहां है, कैसा है और कब दिखेगा, बीजेपी ने इसका प्रमाण आज तक नहीं दिया'.

पीएम मोदी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, 'पीएम मोदी अपनी गरीबी की ब्रांडिंग करते हैं. वह कभी अति पिछड़ा बन जाते हैं, तो कभी गरीब, तो कभी चाय वाला'. उन्होंने कहा कि, 'पीएम मोदी देश के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी गरीबी के नाम पर वोट मांगने का काम किया है'.

गोंडा/रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को गोंडा के सादुल्लाह नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस के कामकाज का बखान किया.

अपनी गरीबी की ब्रांडिंग करते हैं पीएम मोदी : सीएम भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंस कसते हुए कहा कि, 'योगी ने जहां भी जनसभाएं की, वहां भाजपा की लुटिया डूबाने का काम किया. अभी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी उनके नामांकन में शामिल थे, लेकिन सब कुछ सही रहा तो भाजपा सरकार केंद्र से भी अपनी सत्ता को गंवा बैठेगी'.

'बीजेपी बदलना चाहती है संविधान'
भूपेश बघेल ने कहा कि, 'मोदी सरकार ने संविधान पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है. इसके लिए वह काम कर रही है'. सीएम ने गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, 'नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल कहीं भी नहीं दिख रहा है. गुजरात मॉडल कहां है, कैसा है और कब दिखेगा, बीजेपी ने इसका प्रमाण आज तक नहीं दिया'.

पीएम मोदी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, 'पीएम मोदी अपनी गरीबी की ब्रांडिंग करते हैं. वह कभी अति पिछड़ा बन जाते हैं, तो कभी गरीब, तो कभी चाय वाला'. उन्होंने कहा कि, 'पीएम मोदी देश के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी गरीबी के नाम पर वोट मांगने का काम किया है'.

Intro:गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सादुल्लाह नगर के पास सराय खास में बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस का चुनावी मंच सजा। चुनावी मंच को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की ना केवल नीतियां कि नहीं बल्कि राहुल गांधी की तारीफ में काफी कसीदे भी पढ़ें। इसके साथ-साथ उन्होंने मोदी सरकार भाजपा, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्द बाण चलाते हुए काफी हमलावर दिखाई दिए।


Body:अपने भाषण की शुरुआत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने सबसे पहले तंज कसने के अंदाज में योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते से और मैं योगी आदित्यनाथ के काम को देख रहा हूँ। मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। योगी आदित्यनाथ ने जहां-जहां जनसभाएं कि वहां वहां भाजपा क्या लुटिया डूबने का काम हुआ। अभी वाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी नामांकन में दिखे हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो भाजपा सरकार केंद्र से भी अपनी सत्ता को गंवा बैठेगी। इससे पहले कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश की सत्ता को उन्हीं के आशीर्वाद से भाजपा पहले ही गंवा चुकी है।
रेहरा बाजार के पास सराय खास में सजे मंच से जनता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने कहा कि मोदी सरकार ने संविधान पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। मोदी सरकार इस संविधान को बदलना चाहती है। इस संविधान में बदलाव के लिए वह कई तरीके के काम कर रही है।
उन्होंने गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल कहीं भी नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात माडल कहां है, कैसा है और कब दिखेगा। इसका कोई प्रमाण आज तक भारत की जनता को दिखाई नहीं दिया। मोदी सरकार को 5 साल बीत चुके हैं लेकिन गुजरात मॉडल कहीं भी दिख नहीं रहा है। गुजरात मॉडल लागू करने की बात करने वाली मोदी सरकार में भ्रष्टाचार, भय, काला धन, उद्योगपतियों की जी हजूरी, अपराध, गरीबी, भुखमरी जैसे मामले बढ़े हैं। जबकि जनता, किसान, मजदूर व दबे कुचले लोगों की परेशानी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश की संसद को 12 बजे रात को खुलवाया और जीएसटी लागू किया लेकिन उनका वह दांव भी उलटा पड़ गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पीएम मोदी अपने गरीबी की ब्रांडिंग करते हैं। वह कभी अति पिछड़ा बन जाते हैं, तो कभी गरीब, तो कभी चाय वाला, तो कभी कुछ, तो कभी कुछ। उन्होंने कहा कि देश के वह पहले ऐसे नेता हुए जिन्होंने अपनी गरीबी के नाम पर वोट मांगने का काम किया। जबकि अन्य नेताओं ने गरीबी को मिटाने के नाम पर वोट मांगने का काम किया करते है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भी गरीब थे लेकिन उन्होंने कभी गरीबी के नाम पर वोट नहीं मांगा जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी के नाम पर वोट मांगते दिखाई दे जाते हैं। वह लोगों से कहते फिरते हैं कि मैंने चाय बेची है लेकिन उनकी चाय किसी ने आज तक नहीं पी। जनता से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि आपको लगातार भरमाने का काम किया जा रहा है?
मुख्यमंत्री बने मंच से अपने संबोधन में मोदी सरकार के सामने सवालों का ढेर लगाते हुए कहा कि साहब यह लोकतंत्र है यहां सवाल पूछे जाते हैं। लोकतंत्र में सभी को सवाल पूछने का अधिकार है और साहेब हम तो सवाल पूछेंगे ही।


Conclusion:तकरीबन 20 मिनट के भाषण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल भाजपा व अन्य विपक्षी दलों पर हमलावर रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की और अपने सरकार की नीतियों का बखान भी खूब किया। उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। आप यहां से कृष्णा पटेल को विजयी बनाकर भेजें। मैं आपसे वादा करके जाता हूं कि आपको एक केंद्रीय मंत्री मिलेगा।
Last Updated : May 1, 2019, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.