रायपुर: नान घोटाले में EOW ने कार्रवाई करते हुए नान डायरी में दर्ज 'सीएम' नाम वाले व्यक्ति को रविवार गिरफ्तार किया गया था. इस डायरी में उल्लेखित 'सीएम' शब्द बतौर कोड के रूप में चिंतामणि (सीएम) चंद्राकर के लिए किया जाता था. चिंतामणि की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर रखा गया था जहां करीब 12 घंटे उनसे पूछताछ की गई.
छत्तीसगढ़ में हुए नान (नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम) घोटाला मामले में EOW सोमवार चिंतामणि चंद्राकर को कोर्ट में पेश कर सकती है. नान की कार्रवाई के दौरान एक डायरी भी बरामद हुई थी, जिसमें 'सीएम' कोड का इस्तेमाल किया गया था. इस 'सीएम' कोड को पढ़कर यह आंदाजा लगाया जा रहा था कि वह चिंतामणि चंद्राकर है.
अधिक संपत्ति मामले में FIR दर्ज
नान घोटाले मामले में करोड़ों के लेन-देन का मामला सामने आया था, जिसमें चिंतामणि की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी. बता दें कि 19 अगस्त को ईओडब्ल्यू ने चिंतामणि के ठिकानों पर दबिश देकर कई बेनामी संपत्तियों का खुलासा किया था. इसके साथ ही ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR भी दर्ज की है.