ETV Bharat / state

रंग-बिरंगे पतंगों से सजा बाजार, बच्चे और युवा आसमान जीतने को तैयार

मकर सक्रांति के त्योहार आते ही बाजार रंग-बिरंगे पतंगों से सज गया है. मकर सक्रांति के मौके पर आसमान में सतरंगी क्रांति का होना इस साल फिर तय है. पतंगबाजी को लेकर बच्चे और युवाओं में खासा उत्साह है.

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:00 PM IST

Children enthusiastic about flying kites in Makar Sakranti
पतंगों से सजा बाजार

रायपुर: मकर सक्रांति के त्योहार आते ही बाजार रंग-बिरंगे पतंगों से सज गया है. कंप्यूटर और मोबाइल गेम्स के बीच आज भी पतंगों का क्रेज बरकरार है. मकर सक्रांति के मौके पर आसमान में सतरंगी क्रांति का होना इस साल फिर तय है. इसके लिए शहर के बाजार में तरह-तरह के स्टाइलिश पतंग और विशेष प्रकार के चकरी आ चुकी है. इसको लेकर बच्चों और युवाओं में इसका क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. अब बच्चों और युवाओं में इतनी एक्साइटमेंट है कि आसमान छूने के लिए तैयार हैं. इसके लिए बच्चे और युवा पतंगों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

रंग-बिरंगे पतंगों से सजा बाजार

बाजारों में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर डिजाइन की पतंगे बिक रही है. इसमें शिनचेन, छोटा भीम, मिकी माउस जैसे कई वैरायटी में पतंगे खास है. युवाओं के लिए भी 5 फीट लंबी पतंग मार्केट में लगी हुई है. मकर सक्रांति के दौरान कई स्थानों पर पतंग महोत्सव होता है.

प्रिंटिंग और कार्टून स्टाइल वाले पतंगों की डिमांड
इस साल पतंगों में फाइटर, फिश कट स्टाइल, कैंडल चार्ज प्लेन, बैलून वाले पतंग बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन चार्ज करने वाले पतंग की भी खासी डिमांड की जा रही है. इस बार पतंग में मोदी-ओबामा भी नजर आ रहे हैं. पतंग व्यापारियों का कहना है कि 'महंगाई की बात करें, तो पतंग बाजार में इस महंगाई का असर पड़ा है. बाजार में 30 रुपए से लेकर 600 तक की पतंग के सेट उपलब्ध है. एक सेट में 20 पतंग होते हैं. कागज की पतंग तो सदाबहार ही है. इसे काफी पसंद किया जा रही है. वहीं बाजार में देशी चकरी भी काफी लोकप्रिय हो रही है. यह सतरंगी चकरी तकरीबन 800 रुपए तक की है.

देसी चकरी का भी भारी क्रेज
पतंग व्यापारी बताते हैं कि 'कागज और पॉलिथीन दोनों ही पतंग बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन हमेशा की तरह का कागज की पतंग हर किसी को भा रही है. पतंगों में इंटरेस्टिंग प्रिंटिंग के साथ इस केस साइज भी कई प्रकार के हैं. उसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं जनवरी महीने के शुरुआत से ही पतंग की बिक्री में काफी उछाल आई है और बच्चों और युवाओं में इसके लिए आज भी काफी क्रेज है.

रायपुर: मकर सक्रांति के त्योहार आते ही बाजार रंग-बिरंगे पतंगों से सज गया है. कंप्यूटर और मोबाइल गेम्स के बीच आज भी पतंगों का क्रेज बरकरार है. मकर सक्रांति के मौके पर आसमान में सतरंगी क्रांति का होना इस साल फिर तय है. इसके लिए शहर के बाजार में तरह-तरह के स्टाइलिश पतंग और विशेष प्रकार के चकरी आ चुकी है. इसको लेकर बच्चों और युवाओं में इसका क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. अब बच्चों और युवाओं में इतनी एक्साइटमेंट है कि आसमान छूने के लिए तैयार हैं. इसके लिए बच्चे और युवा पतंगों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

रंग-बिरंगे पतंगों से सजा बाजार

बाजारों में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर डिजाइन की पतंगे बिक रही है. इसमें शिनचेन, छोटा भीम, मिकी माउस जैसे कई वैरायटी में पतंगे खास है. युवाओं के लिए भी 5 फीट लंबी पतंग मार्केट में लगी हुई है. मकर सक्रांति के दौरान कई स्थानों पर पतंग महोत्सव होता है.

प्रिंटिंग और कार्टून स्टाइल वाले पतंगों की डिमांड
इस साल पतंगों में फाइटर, फिश कट स्टाइल, कैंडल चार्ज प्लेन, बैलून वाले पतंग बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन चार्ज करने वाले पतंग की भी खासी डिमांड की जा रही है. इस बार पतंग में मोदी-ओबामा भी नजर आ रहे हैं. पतंग व्यापारियों का कहना है कि 'महंगाई की बात करें, तो पतंग बाजार में इस महंगाई का असर पड़ा है. बाजार में 30 रुपए से लेकर 600 तक की पतंग के सेट उपलब्ध है. एक सेट में 20 पतंग होते हैं. कागज की पतंग तो सदाबहार ही है. इसे काफी पसंद किया जा रही है. वहीं बाजार में देशी चकरी भी काफी लोकप्रिय हो रही है. यह सतरंगी चकरी तकरीबन 800 रुपए तक की है.

देसी चकरी का भी भारी क्रेज
पतंग व्यापारी बताते हैं कि 'कागज और पॉलिथीन दोनों ही पतंग बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन हमेशा की तरह का कागज की पतंग हर किसी को भा रही है. पतंगों में इंटरेस्टिंग प्रिंटिंग के साथ इस केस साइज भी कई प्रकार के हैं. उसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं जनवरी महीने के शुरुआत से ही पतंग की बिक्री में काफी उछाल आई है और बच्चों और युवाओं में इसके लिए आज भी काफी क्रेज है.

Intro:कंप्यूटर में मोबाइल गेम्स के बीच अब भी पतंगों का क्रेज बना हुआ है मकर सक्रांति के मौके पर आसमान में सतरंगी क्रांति कब होना इस साल भी तय है इसके लिए शहर के बाजार में तरह-तरह के स्टाइलिश पतंग व विशेष प्रकार के चकरी आ चुकी है युवाओं और बच्चों में इसका क्रेज भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है अब युवा बच्चे में एक्साइटमेंट भी पतन की तरह आसमान छूने को तैयार है पैसे लेने के लिए भी एकदम बेसब्र युवा पतंगों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं बच्चों और युवा बड़ी संख्या में दुकानों पर पहुंच रहे हैं बाजारों में बच्चे के लिए कार्टून कैरेक्टर डिजाइन की पतंगे बिक रही है इसमें शिनचेन , छोटा भीम , मिकी माउस जैसे कई वैरायटी में पतंगे खास है युवाओं के लिए भी 5 फीट लंबी पतंग भी मार्केट में इंतजार कर रही है इसके अलावा पैराशूट भी आसमान में धमाल मचाने के लिए तैयार है मकर सक्रांति के दौरान कई स्थानों पर पतंग महोत्सव होता है।




Body:प्रिंटिंग और कार्टून स्टाइल वाले पतंग की खास डिमांड


इस साल पतंगों में फाइटर , फिश कट स्टाइल ,कैंडल चार्ज प्लेन , बैलून वाले पतंग बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन चार्ज करने वाले पतंग की खास डिमांड की जा रही है। पतंग में मोदी ओबामा भी नजर आ रहे हैं पतंग व्यापारी का कहना है कि महंगाई की बात करें तो पतंग बाजार में इस महंगाई का असर पड़ा है बाजार में 30 से लेकर 600 तक की पतंग के सेट उपलब्ध है एक सेट में 20 पतंग होते हैं कागज की पतंग तो सदाबहार ही है इसे काफी पसंद किया जाता है वहीं बाजार में 10 से क्वाइन से सजी चकरी काफी लोकप्रिय हो रही है इस चकरी के दोनों हिस्से पर नौकरी लगे हैं यह सतरंगी चकरी करीब ₹800 तक की है।




Conclusion:देसी चकरी का क्रेज़

पतंग व्यापारी बताते हैं कि कागज और पॉलिथीन दोनों ही पतंग बाजार में उपलब्ध है लेकिन हमेशा की तरह का कागज की पतंग हर किसी को भा रही है पतंगों में इंटरेस्टिंग इंटरेस्टिंग प्रिंटिंग के साथ इस केस साइज भी कई प्रकार के हैं उसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं मान जाओ चक्रीय विदेशी ही लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसमें कलर और बीच लड़ाने के लिए विभिन्न वैरायटी के मानसी और चकरी लोगों को पसंद आ रहे हैं जनवरी के शुरुआत से ही पतंग की बिक्री में काफी उछाल आई है और बच्चों और युवाओं में इसके लिए आज भी काफी क्रेज है।

बाइट :- अब्दुल वहीद ( चेक टीशर्ट , कारोबारी)
बाइट :- दिव्यांशु पोपट (सफेद शर्ट)
बाइट :- सुनील कुमार (ब्लैक शर्ट , ओडिशा कारोबारी)
बाइट :- मोहित सोनी ( ब्लू शर्ट, बच्चा)
बाइट :- दीपक कुमार (ब्लैक शर्ट , बच्चा)
Last Updated : Jan 13, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.