रायपुर: मकर सक्रांति के त्योहार आते ही बाजार रंग-बिरंगे पतंगों से सज गया है. कंप्यूटर और मोबाइल गेम्स के बीच आज भी पतंगों का क्रेज बरकरार है. मकर सक्रांति के मौके पर आसमान में सतरंगी क्रांति का होना इस साल फिर तय है. इसके लिए शहर के बाजार में तरह-तरह के स्टाइलिश पतंग और विशेष प्रकार के चकरी आ चुकी है. इसको लेकर बच्चों और युवाओं में इसका क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. अब बच्चों और युवाओं में इतनी एक्साइटमेंट है कि आसमान छूने के लिए तैयार हैं. इसके लिए बच्चे और युवा पतंगों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
बाजारों में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर डिजाइन की पतंगे बिक रही है. इसमें शिनचेन, छोटा भीम, मिकी माउस जैसे कई वैरायटी में पतंगे खास है. युवाओं के लिए भी 5 फीट लंबी पतंग मार्केट में लगी हुई है. मकर सक्रांति के दौरान कई स्थानों पर पतंग महोत्सव होता है.
प्रिंटिंग और कार्टून स्टाइल वाले पतंगों की डिमांड
इस साल पतंगों में फाइटर, फिश कट स्टाइल, कैंडल चार्ज प्लेन, बैलून वाले पतंग बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन चार्ज करने वाले पतंग की भी खासी डिमांड की जा रही है. इस बार पतंग में मोदी-ओबामा भी नजर आ रहे हैं. पतंग व्यापारियों का कहना है कि 'महंगाई की बात करें, तो पतंग बाजार में इस महंगाई का असर पड़ा है. बाजार में 30 रुपए से लेकर 600 तक की पतंग के सेट उपलब्ध है. एक सेट में 20 पतंग होते हैं. कागज की पतंग तो सदाबहार ही है. इसे काफी पसंद किया जा रही है. वहीं बाजार में देशी चकरी भी काफी लोकप्रिय हो रही है. यह सतरंगी चकरी तकरीबन 800 रुपए तक की है.
देसी चकरी का भी भारी क्रेज
पतंग व्यापारी बताते हैं कि 'कागज और पॉलिथीन दोनों ही पतंग बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन हमेशा की तरह का कागज की पतंग हर किसी को भा रही है. पतंगों में इंटरेस्टिंग प्रिंटिंग के साथ इस केस साइज भी कई प्रकार के हैं. उसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं जनवरी महीने के शुरुआत से ही पतंग की बिक्री में काफी उछाल आई है और बच्चों और युवाओं में इसके लिए आज भी काफी क्रेज है.