ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लेंगे सभी जिलाध्यक्षों की बैठक, गुरुवार को विधायकों की मीटिंग - मरवाही उपचुनाव

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान मरवाही उपचुनाव और केंद्रीय कृषि विधेयक के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा की गई. उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर भी मंथन किया गया है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:18 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता ने सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ आयोजित हुई. बैठक में मरवाही उपचुनाव और केंद्रीय कृषि विधेयक के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा की गई. उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर भी मंथन किया गया है. साथ ही आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 सितंबर को सभी जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके बाद गुरुवार, एक अक्टूबर को सभी विधायकों की बैठक लेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध को गांव-गांव ले जाने की तैयारी छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. इस बैठक में कृषि बिल के दुष्प्रभाव पर भी चिंता जताई गई. साथ ही 10 अक्टूबर को सभी नेता वर्चुअल रैली करेंगे. कांग्रेस 2 अक्टूबर को किसान मजदूर बचाओ दिवस का आयोजन करेगी.

पढ़ें-रायपुर : कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन तक निकाला पैदल मार्च

बता दें कि मंगलवार को कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला. कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ में राजभवन तक मार्च निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित कर ज्ञापन राज्यपाल भवन में सौंपा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजीव भवन शंकर नगर से राजभवन की ओर पैदल यात्रा निकली गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता ने सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ आयोजित हुई. बैठक में मरवाही उपचुनाव और केंद्रीय कृषि विधेयक के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा की गई. उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर भी मंथन किया गया है. साथ ही आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 सितंबर को सभी जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके बाद गुरुवार, एक अक्टूबर को सभी विधायकों की बैठक लेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध को गांव-गांव ले जाने की तैयारी छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. इस बैठक में कृषि बिल के दुष्प्रभाव पर भी चिंता जताई गई. साथ ही 10 अक्टूबर को सभी नेता वर्चुअल रैली करेंगे. कांग्रेस 2 अक्टूबर को किसान मजदूर बचाओ दिवस का आयोजन करेगी.

पढ़ें-रायपुर : कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन तक निकाला पैदल मार्च

बता दें कि मंगलवार को कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला. कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ में राजभवन तक मार्च निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित कर ज्ञापन राज्यपाल भवन में सौंपा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजीव भवन शंकर नगर से राजभवन की ओर पैदल यात्रा निकली गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.