रायपुर: नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. मीटिंग में इस विषय पर चर्चा होगी. इससे पहले सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर नक्सलवाद खत्म करने को लेकर सुझाव दिए हैं. सीएम ने नक्सलवाद के सामने रोजगार के अवसर मुहैया कराने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद फैलाने के लिए पूर्व की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है.
नक्सलवाद के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर सीएम बघेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, '15 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा इस समस्या को खत्म नहीं कर पाई. जैसे-जैसे इलाज करते गए, मर्ज और बढ़ता. बीजेपी की सरकार में बीमारी बढ़ती गई . पहले 3 ब्लॉक में नक्सलवाद था, आज 14 जिलों में फैल गया और यही भाजपा की उपलब्धि है'.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने की कोशिश, आदिवासी इलाकों में बेराजगारी समस्या: राज्यपाल
'नक्सलवाद से केंद्र और राज्य को मिलकर लड़ना होगा'
सीएम ने कहा कि ये लड़ाई केंद्र और राज्य की नहीं है, दोनों को साथ मिलकर लड़ना होगा. कई बार नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर बैठक हुई है और फोन पर भी बातचीत होती है. विश्वास, विकास और सुरक्षा को लेकर चलेंगे तो सफलता मिलेगी. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करने का सुझाव केंद्रीय गृहमंत्री को दिया है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार लोग विवश होकर नक्सली समूहों में शामिल न हो.
पढ़ें-CM बघेल का गृह मंत्री अमित शाह को खत- नक्सल समस्या खत्म करने के लिए रोजगार का सुझाव
निगम मंडलों की दूसरी लिस्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों से चर्चा के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. सीएम आज शाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे.