ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवंगत सरला देवी शुक्ल की शोक सभा में हुए शामिल

दिवंगत सरला देवी शुक्ल की शोकसभा में मुख्यमंत्री भूपेश शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वे हमेशा एक गृहणी ही रहीं. अपने नाम सरला के अनुरूप सदैव ही बहुत सरल, मृदुभाषी और मिलनसार रहीं.

सरला देवी शुक्ल की शोकसभा
शोकसभा में हुए शामिल
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:58 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विद्याचरण शुक्ल की पत्नी दिवंगत सरला देवी शुक्ल की शोक सभा में शामिल हुए. बघेल ने दिवंगत सरला देवी शुक्ल के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.

Chief Minister Bhupesh attended the condolence program of Sarla Devi Shukla
सरला देवी शुक्ल की शोकसभा

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विद्याचरण शुक्ल अनेक बड़े पदों पर रहे. उन्होंने अपने जीवन के आधा दशक से भी अधिक का समय राजनीति में बिताया. उन्होंने अपनी पत्नी पर कभी भी राजनीति का असर नहीं पड़ने दिया. वे हमेशा एक गृहणी ही रहीं. वे अपने नाम सरला के अनुरूप सदैव ही बहुत सरल, मृदुभाषी और मिलनसार रहीं'.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-04-cmnedishradhanjali-av-7204363_17012021181859_1701f_1610887739_203.jpg
सरला देवी शुक्ल की शोकसभा

पढ़ें : रायपुर: अजीत जोगी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद

सीएम ने सरला देवी शुक्ल को बताया खास

बघेल ने कहा कि जब भी उनसे मुलाकात हुई एक मातृवत स्नेह मिला. उनके जाने से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. मैं इस अवसर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. साथ ही ईश्वर से परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सरला देवी शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कांग्रेस के कई नेता मंत्री रहे मौजूद

कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, रमेशचंद्र शुक्ल, रमेश वर्ल्यानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विद्याचरण शुक्ल की पत्नी दिवंगत सरला देवी शुक्ल की शोक सभा में शामिल हुए. बघेल ने दिवंगत सरला देवी शुक्ल के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.

Chief Minister Bhupesh attended the condolence program of Sarla Devi Shukla
सरला देवी शुक्ल की शोकसभा

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विद्याचरण शुक्ल अनेक बड़े पदों पर रहे. उन्होंने अपने जीवन के आधा दशक से भी अधिक का समय राजनीति में बिताया. उन्होंने अपनी पत्नी पर कभी भी राजनीति का असर नहीं पड़ने दिया. वे हमेशा एक गृहणी ही रहीं. वे अपने नाम सरला के अनुरूप सदैव ही बहुत सरल, मृदुभाषी और मिलनसार रहीं'.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-04-cmnedishradhanjali-av-7204363_17012021181859_1701f_1610887739_203.jpg
सरला देवी शुक्ल की शोकसभा

पढ़ें : रायपुर: अजीत जोगी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद

सीएम ने सरला देवी शुक्ल को बताया खास

बघेल ने कहा कि जब भी उनसे मुलाकात हुई एक मातृवत स्नेह मिला. उनके जाने से परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है. मैं इस अवसर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. साथ ही ईश्वर से परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सरला देवी शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कांग्रेस के कई नेता मंत्री रहे मौजूद

कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, रमेशचंद्र शुक्ल, रमेश वर्ल्यानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.