ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, क्या कहते हैं युवा वोटर्स, जानिए

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में युवा वोटर्स ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं, जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सके.

RAIPUR SOUTH BY ELECTION
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 12:49 PM IST

रायपुर: 13 नवंबर यानि बुधवार के दिन रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसमें और भी दूसरे दल के प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है. ऐसे में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा में रायपुर दक्षिण के युवा वोटर एक जनप्रतिनिधि या विधायक से क्या चाहते हैं. उनका जन प्रतिनिधि कैसा होना चाहिए, इसको लेकर ETV भारत ने रायपुर दक्षिण के सुंदर नगर इलाके में युवा वोटर से बात की.

युवाओं के लिए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम: रायपुर दक्षिण के सुंदर नगर एरिया के रहने युवा वोटर्स का कहना है कि इस उपचुनाव में हमें एक ऐसा जनप्रतिनिधि या विधायक चाहिए, जो क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर काम करने के साथ ही युवाओं के लिए खेल, शिक्षा, लाइब्रेरी जैसी चीजों का समाधान कर सके. जिससे युवा खेल के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.

रायपुर के युवा वोटर्स की बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर दक्षिण विधानसभा में ट्रैफिक की बड़ी समस्या: युवाओं की यह भी मांग है कि विधायक जमीन से जुड़कर काम करने वाला होना चाहिए. दक्षिण विधानसभा में ट्रैफिक समस्या बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में जो भी जन प्रतिनिधि चुनकर आए, ट्रैफिक समस्या से दक्षिण की जनता को निजात दिलाने वाला होना चाहिए.

जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो, चाहे वह कांग्रेस का हो या फिर भारतीय जनता पार्टी का हो आम जनता की समस्याओं को सुनने वाला होना चाहिए.- युवा वोटर

युवाओं को रोजगार बड़ा मुद्दा: युवा वोटर्स का यह भी कहना है कि "क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की स्थिति ठीक नहीं है. इसके साथ ही क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिल सके, ऐसा कुछ करने वाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए. इसके साथ ही आम जनता के सुख-दुख में काम आने वाला विधायक होना चाहिए.

रायपुर दक्षिण विधानसभा में स्पोर्ट्स ग्राउंड: युवाओं का यह भी कहना है कि जो जनप्रतिनिधि चुना जाएगा, उसे मिलनसार होना चाहिए. रायपुर दक्षिण विधानसभा के कई क्षेत्रों में गंदगी के साथ ही मच्छरों का आतंक है. ऐसे में जो भी विधायक चुनकर आते हैं, उन्हें इन समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने वाला होना चाहिए. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेल के मैदान की कमी है, ऐसे में जो भी विधायक बनेगा उसे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव:"बृजमोहन अग्रवाल जैसा विधायक हो जाए तो क्या बात", कुछ ने कहा "समस्याओं का भंडार"
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, 13 नवंबर को मतदान
साय सरकार कांग्रेस की योजनाओं को रोक रही, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल: भूपेश बघेल

रायपुर: 13 नवंबर यानि बुधवार के दिन रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसमें और भी दूसरे दल के प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहने वाला है. ऐसे में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा में रायपुर दक्षिण के युवा वोटर एक जनप्रतिनिधि या विधायक से क्या चाहते हैं. उनका जन प्रतिनिधि कैसा होना चाहिए, इसको लेकर ETV भारत ने रायपुर दक्षिण के सुंदर नगर इलाके में युवा वोटर से बात की.

युवाओं के लिए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम: रायपुर दक्षिण के सुंदर नगर एरिया के रहने युवा वोटर्स का कहना है कि इस उपचुनाव में हमें एक ऐसा जनप्रतिनिधि या विधायक चाहिए, जो क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर काम करने के साथ ही युवाओं के लिए खेल, शिक्षा, लाइब्रेरी जैसी चीजों का समाधान कर सके. जिससे युवा खेल के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.

रायपुर के युवा वोटर्स की बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर दक्षिण विधानसभा में ट्रैफिक की बड़ी समस्या: युवाओं की यह भी मांग है कि विधायक जमीन से जुड़कर काम करने वाला होना चाहिए. दक्षिण विधानसभा में ट्रैफिक समस्या बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में जो भी जन प्रतिनिधि चुनकर आए, ट्रैफिक समस्या से दक्षिण की जनता को निजात दिलाने वाला होना चाहिए.

जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो, चाहे वह कांग्रेस का हो या फिर भारतीय जनता पार्टी का हो आम जनता की समस्याओं को सुनने वाला होना चाहिए.- युवा वोटर

युवाओं को रोजगार बड़ा मुद्दा: युवा वोटर्स का यह भी कहना है कि "क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की स्थिति ठीक नहीं है. इसके साथ ही क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिल सके, ऐसा कुछ करने वाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए. इसके साथ ही आम जनता के सुख-दुख में काम आने वाला विधायक होना चाहिए.

रायपुर दक्षिण विधानसभा में स्पोर्ट्स ग्राउंड: युवाओं का यह भी कहना है कि जो जनप्रतिनिधि चुना जाएगा, उसे मिलनसार होना चाहिए. रायपुर दक्षिण विधानसभा के कई क्षेत्रों में गंदगी के साथ ही मच्छरों का आतंक है. ऐसे में जो भी विधायक चुनकर आते हैं, उन्हें इन समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने वाला होना चाहिए. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेल के मैदान की कमी है, ऐसे में जो भी विधायक बनेगा उसे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव:"बृजमोहन अग्रवाल जैसा विधायक हो जाए तो क्या बात", कुछ ने कहा "समस्याओं का भंडार"
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, 13 नवंबर को मतदान
साय सरकार कांग्रेस की योजनाओं को रोक रही, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल: भूपेश बघेल
Last Updated : Nov 11, 2024, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.