रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म माटीपुत्र की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म माटीपुत्र छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. माटीपुत्र फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों ने सोमवार को रायपुर प्रेस क्लब में में फिल्म माटीपुत्र का पोस्टर रिलीज किया.
जमीन से जुड़ी कहानी पर बनी है माटीपुत्र: छ्त्तीसगढ़ी फिल्म माटीपुत्र पूरी तरह जमीन से जुड़ी हुई फिल्म है. जिसमें पलायन की कहानी है. इस फिल्म में 5 गाने हैं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजनांदगांव के साथ ही चौकी, मानपुर और मोहला इलाके में की गई है. इस फिल्म में हीरो का किरदार शिवा साहू ने निभाया है. अभिनेत्री मुस्कान साहू के आलावा क्रांति, भानु और भी कई कलाकार पर्दे पर नजर आयेंगे.
"यह फिल्म पूरी तरह से नया सब्जेक्ट है और यह दर्शकों को पसंद भी आएगी. यह फिल्म पूरी तरह से माटी से जुड़ी हुई कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आएगी." - मुस्कान साहू, कलाकार, माटीपुत्र
श्री सांई गुरु फिल्म्स के बैनर तले बनी है माटीपुत्र: श्री सांई गुरु फिल्म्स के बैनर तले छत्तीसगढ़ी फिल्म माटीपुत्र बनाई गई है. फिल्म के आर्टिस्ट शिव साहू ने बताया, छत्तीसगढ़ी फिल्म माटीपुत्र में एक्शन ड्रामा के साथ ही मनोरंजक फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों को भी पसंद आएगी. सभी कलाकार इस फिल्म में काफी मेहनत किए हैं.
पॉजिटिव रोल में नजर आएंगे क्रांति दीक्षित: माटीपुत्र में कलाकार क्रांति दीक्षित भी नजर आएंगे. कई फिल्मों में नेगेटिव रोल करने वाले क्रांति दीक्षित पहली बार इस फिल्म में पॉजिटिव रोल में नजर आएंगे. क्रांति दीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अलावा भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.