रायपुर: प्रदेश के कुछ जगहों पर अब सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. अंबिकापुर पेंड्रारोड और कवर्धा के पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान इसी तरह बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. राजधानी में भी रात का पारा कम हो जाने के कारण ठंड बढ़ गई है. उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन लगातार हो रहा है. जिसके कारण प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर और सरगुजा के जंगल और पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया "उत्तर भारत से आ रही शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट होगा. रविवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, मैनपाट में 5.4 डिग्री, घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके कारण ओस भी जमने लगी है."
Love Rashifal: लव-बर्ड्स की लाइफ में नया रोमांस, जानें अपनी लव लाइफ का पूरा हाल
प्रदेश के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 13 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया