रायपुर: कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी होने वाली है, लेकिन इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है. ऐसा माना जा सकता है कि मानसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही है. पिछले तीन दिनों से राजधानी में मौसम साफ होने के साथ ही तेज धूप निकली हुई है. सुबह के समय हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास भी धीरे धीरे होने लगा है. मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. सिस्टम के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही छींटे पड़ने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से और उसके आसपास के क्षेत्र में लो प्रेशर बना हुआ है. चक्रीय चक्रवात समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. ट्रफ लाइन लो प्रेशर क्षेत्र से जुड़े चक्रवात गंगिय पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से और उसके आसपास के क्षेत्र से झारखंड होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा छींटे पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Pak vs Ned Match preview: जीत के साथ विश्व की शुरुआत करना चाहेगा पाकिस्तान, जानें पिच और मौसम का हाल |
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 35.5 डिग्री तिल्दा में दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.