रायपुर: देश में अभी भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के चलते सभी चीजें प्रभावित हुई है. इस बीच शिक्षा व्यवस्था की हालत भी खस्ता हो गई है. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के तहत ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई को बढ़ावा देने के मकसद से छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल की स्थापना की गई है. इसके माध्यम से प्रदेश के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र प्रवेश लेकर वर्चुअल रूप से पढ़ाई कर सकेंगे.
प्राइवेट स्कूल की मान्यता चाहिए तो गौठान से खरीदनी होगी खाद
छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल में वर्चुअल क्लास अटेंड करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट की मान्यता छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के समतुल्य होगी. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव के जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल में सभी छात्रों का प्रवेश, पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी. कोरोना महामारी के कारण जहां सारे स्कूल बंद है. ऐसे में यह बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है.
नौवीं और दसवीं के लिए होंगे 6 विषय
छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल में ऑनलाइन कक्षाओं में नौवीं और 10वीं के लिए 6 विषय होंगे. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई कराई जाएगी. 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए अलग-अलग स्ट्रीम की पढ़ाई होगी. जिनमें विज्ञान संकाय (साइंस स्ट्रीम), कला संकाय (आर्ट्स स्ट्रीम) और वाणिज्य संकाय (कॉमर्स स्ट्रीम) की पढ़ाई कराई जाएगी. जिनमें छात्र प्रवेश लेकर ई-लर्निंग कर पाएंगे. छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल का पोर्टल एनआईसी (National Informatics Centrer) बना रहा है. पोर्टल virtual school.cg.nic.in के माध्यम से विजिट किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों की शिक्षा व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो गई है. अधिकतर स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए 10 जून तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.