रायपुर: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. भारत के डिजिटल राज्य रिपोर्ट 2019 में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा है. आंध्र प्रदेश ने चौथा तो मध्य प्रदेश ने पांचवां स्थान पाकर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.
![Chhattisgarh stood first in digital state report](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-digital-ranking-7203514_19122019083424_1912f_1576724664_106.png)
कई राज्यों ने मारी बाजी
बता दें कि डिजिटल राज्य रिपोर्ट 2017 में हरियाणा टॉप 5 में भी नहीं था. लेकिन 2019 की रिपोर्ट में हरियाणा ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. हरियाणा के अलावा और भी कई राज्य हैं जो लंबी छलांग लगाने में सफल हुए हैं. इनमें गोवा, बिहार, चंडीगढ़ और असम शामिल हैं.
128 मानकों में छत्तीसगढ़ अव्वल
रिपोर्ट को तैयार करने के लिए PIR और MMP ने 128 मानक तय किए गए थे. जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ सबसे अव्वल राज्य रहा.