रायपुर: क्रुड ऑयल की कीमतों का असर पेट्रोल डीजल की दाम पर पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 दिसंबर के बाद से ही कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ के शहरों में भी पिछले 3-4 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतें घटी हैं. राजधानी रायपुर में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.15 रूपये प्रति लीटर है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें: राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में 102.77 प्रति लीटर, बिलासपुर में 103.26 प्रति लीटर, जगदलपुर में 105.41 रुपये लीटर, अंबिकापुर में 103.62 प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 106.65 प्रति लीटर, धमतरी में 102.78 प्रति लीटर, बीजापुर में 106.85 प्रति लीटर, जांजगीर चांपा में 102.97 प्रति लीटर, जशपुर में 103.46 प्रति लीटर, कांकेर में 103.59 प्रति लीटर, कवर्धा में 103.39, कोरबा में 102.16 प्रति लीटर, महासमुंद में 103.50 प्रति लीटर, नारायणपुर में 102.41 प्रति लीटर, रायगढ़ में 103.22 प्रति लीटर, राजनांदगांव में 103.25 रुपये लीटर पेट्रोल के दाम हैं.
छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमतें: रायपुर में डीजल के दाम 95.44 प्रति लीटर, अंबिकापुर में 96.59 प्रति लीटर, कोरबा में 95.15 रुपये प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 99.58 रुपये, बिलासपुर में 96.24 प्रति लीटर, धमतरी में 95.76 प्रति लीटर, दुर्ग में 95.75 प्रति लीटर, जगदलपुर में 98.35 प्रति लीटर, जांजगीर में 95.95 प्रति लीटर, जशपुर में 96.44 प्रति लीटर, कांकेर में 95.56 प्रति लीटर, कवर्धा में 96.36 प्रति लीटर, कोरबा में 95.15 प्रति लीटर, महासमुंद में 96.46 प्रति लीटर, नारायणपुर में 95.45 प्रति लीटर, रायगढ़ में 96.20 प्रति लीटर, राजनांदगांव में 96.22 प्रति लीटर और सूरजपुर में 97.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.