रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवा विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को AICC सचिव के रूप में असम का प्रभार सौंपा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर विकास उपाध्याय को ये जिम्मेदारी दी गई है. महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने विकास उपाध्याय को प्रभारी सचिव के साथ संगठन के लिए कार्य करने के लिए भी नियुक्त किया है. विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक हैं.
-
Indian National Congress में राष्ट्रिय सचिव बनाकर आसाम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए @SoniyaGandhinc जी, @RahulGandhi जी , @kcvenugopalmp जी , @plpunia जी , मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी , @MohanMarkamPCC जी सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार pic.twitter.com/8445sC0etI
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) December 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Indian National Congress में राष्ट्रिय सचिव बनाकर आसाम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए @SoniyaGandhinc जी, @RahulGandhi जी , @kcvenugopalmp जी , @plpunia जी , मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी , @MohanMarkamPCC जी सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार pic.twitter.com/8445sC0etI
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) December 19, 2020Indian National Congress में राष्ट्रिय सचिव बनाकर आसाम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए @SoniyaGandhinc जी, @RahulGandhi जी , @kcvenugopalmp जी , @plpunia जी , मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी , @MohanMarkamPCC जी सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार pic.twitter.com/8445sC0etI
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) December 19, 2020
ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ये भी लिखा कि, 'मैं एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है. NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे. राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे'.
-
मै एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है। NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे। श्री राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे।#MyLeaderRahulGandhi@RahulGandhi pic.twitter.com/9awiY9TXKQ
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मै एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है। NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे। श्री राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे।#MyLeaderRahulGandhi@RahulGandhi pic.twitter.com/9awiY9TXKQ
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) July 16, 2020मै एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है। NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे। श्री राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे।#MyLeaderRahulGandhi@RahulGandhi pic.twitter.com/9awiY9TXKQ
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) July 16, 2020
असम में अगले साल चुनाव
कांग्रेस ने असम और केरल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनकी तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है. अनिरुद्ध सिंह, विकास कुमार उपाध्याय और पृथ्वीराज साठे को असम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है. तीनों लोग असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के सहयोगी की भूमिका में होंगे.