ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इस युवा विधायक को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी - vikas upadhyay

कांग्रेस में एआईसीसी के सचिवों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में छत्तीसगढ़ से युवा विधायक विकास उपाध्याय का नाम भी शामिल है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को AICC सचिव के रूप में असम का प्रभार सौंपा गया है.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:32 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवा विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को AICC सचिव के रूप में असम का प्रभार सौंपा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर विकास उपाध्याय को ये जिम्मेदारी दी गई है. महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने विकास उपाध्याय को प्रभारी सचिव के साथ संगठन के लिए कार्य करने के लिए भी नियुक्त किया है. विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक हैं.

chhattisgarh-parliamentary-secretary-vikas-upadhyay-became-aicc-in-charge-secretary-of-assam
कॉपी
एआईसीसी सचिव बनाये जाने पर विकास उपाध्याय ने ट्विट कर सभी का आभार व्यक्त किया है. विकास ने लिखा है कि, 'कांग्रेस में राष्ट्रिय सचिव बनाकर असम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी.वेणुगोपाल, पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन मरकाम सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार'.
  • Indian National Congress में राष्ट्रिय सचिव बनाकर आसाम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए @SoniyaGandhinc जी, @RahulGandhi जी , @kcvenugopalmp जी , @plpunia जी , मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी , @MohanMarkamPCC जी सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार pic.twitter.com/8445sC0etI

    — Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) December 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने ये भी लिखा कि, 'मैं एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है. NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे. राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे'.

  • मै एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है। NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे। श्री राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे।#MyLeaderRahulGandhi@RahulGandhi pic.twitter.com/9awiY9TXKQ

    — Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम में अगले साल चुनाव

कांग्रेस ने असम और केरल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनकी तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है. अनिरुद्ध सिंह, विकास कुमार उपाध्याय और पृथ्वीराज साठे को असम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है. तीनों लोग असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के सहयोगी की भूमिका में होंगे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवा विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को AICC सचिव के रूप में असम का प्रभार सौंपा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर विकास उपाध्याय को ये जिम्मेदारी दी गई है. महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने विकास उपाध्याय को प्रभारी सचिव के साथ संगठन के लिए कार्य करने के लिए भी नियुक्त किया है. विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक हैं.

chhattisgarh-parliamentary-secretary-vikas-upadhyay-became-aicc-in-charge-secretary-of-assam
कॉपी
एआईसीसी सचिव बनाये जाने पर विकास उपाध्याय ने ट्विट कर सभी का आभार व्यक्त किया है. विकास ने लिखा है कि, 'कांग्रेस में राष्ट्रिय सचिव बनाकर असम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी.वेणुगोपाल, पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन मरकाम सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार'.
  • Indian National Congress में राष्ट्रिय सचिव बनाकर आसाम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए @SoniyaGandhinc जी, @RahulGandhi जी , @kcvenugopalmp जी , @plpunia जी , मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी , @MohanMarkamPCC जी सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार pic.twitter.com/8445sC0etI

    — Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) December 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने ये भी लिखा कि, 'मैं एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है. NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे. राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे'.

  • मै एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है। NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे। श्री राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे।#MyLeaderRahulGandhi@RahulGandhi pic.twitter.com/9awiY9TXKQ

    — Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम में अगले साल चुनाव

कांग्रेस ने असम और केरल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनकी तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है. अनिरुद्ध सिंह, विकास कुमार उपाध्याय और पृथ्वीराज साठे को असम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है. तीनों लोग असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के सहयोगी की भूमिका में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.